SSC GD Constable Marks 2019 : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मार्क्स जारी, @ ssc.nic.in पर करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
SSC CHSL Result 2019-2020: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 के नतीजे हुए जारी, ऐसे करें चेक

SSC GD Constable Marks 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद उसके मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। एसएससी जीडी सीएपीएएफ (CAPF), एनआईए (NIA), एसएसएफ (SSF) और असम राइफल्स की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आय़ोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना मार्क्स चेक कर सकते हैं। आवेदक अपने अंक 5 जुलाई से 4 अगस्त 2019 तक देख सकते हैं इसके बाद लिंक को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में भाग लेना होगा। अपने अंक देखने के लिए आवेदकों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड पासवर्ड डालना होगा।


SSC GD Constable Marks 2019: ऐसे देखें अपने मार्क्स

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर लॉगिन विंडो में लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

अगले चरण में फिजिकल टेस्ट होगा। इसका आयोजन सीआरपीएफ करेगा और इसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही कॉल लैटर्स डाउनलोड किए जा सकेंगे। फिजिकल टेस्ट का आयोजन इसी महीने के अंत या अगले महीने की शुरुआत में होने की उम्मीद है। इसकी जानकारी जल्द ही सफल आवेदकों को दे दी जाएगी।

पढ़ेUP Police Admit Card 2019 : आज जारी होगा एडमिट कार्ड, @uppbpb.gov.in से करें डाउनलोड

5,34,052 उम्मीदवारों ने किया है क्वालिफाई

इससे पहले पीईटी/पीएसटी के लिए 534,052 उम्मीदवरों ने क्वालिफाई किया है। इनमें 4,65,632 पुरुष और 68,420 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। आयोग ने पिछले साल कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के 54,953 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर 52 लाख 20 हजार 335 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लिखित परीक्षा 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी।  भर्ती परीक्षा में 30 लाख 41 हजार 284 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।



SSC GD Constable Result 2019 : रिजल्ट जारी, अगले चरण PET/PST के लिए 534052 उम्मीदवार पास

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)