SSC CPO 2020: सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
SSC CPO 2020 notification released apply for SI and CAPF posts

कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। ये नोटिस केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप निरीक्षकों की भर्ती से संबंधित है। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से जल्द से जल्द आवेदन करने को कहा गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जुलाई, 2020 है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते है तो वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। एसएससी दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती कर रहा है। इनमें कुल पदों की संख्या 1564 है।


इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया वैसे तो 17 जून से ही शुरू हो गई थी लेकिन अब आवेदन करने की अंतिम तारीख भी करीब आ रही है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह 16 जुलाई से पहले आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन 18 जुलाई और चालान के जरिए 22 जुलाई तक करने की सुविधा दी गई है।

उम्मीदवारों को भर्ती से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी। इसके अलावा इस खबर में नीचे भी आधिकारिक अधिसूचना का लिंक दिया गया है, उस पर क्लिक करके भी इसे पढ़ा जा सकता है। अधिसूचना में इन पदों से संबंधित हर जानकारी दी गई है। इसके अलावा इस खबर में नीचे आधिकारिक नोटिस और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।

ऐसे करें आवेदन


इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये न्य यूजर/रजिस्टर नाऊ के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने आधार और अन्य जानकारियों को भरकर सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

इसके बाद प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार एसएससी सीपीए 2020 ऑनलाइन अप्लीकेशन प्रॉसेस पूरा कर पाएंगे।आवेदन के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है जिसका ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान किया जा सकता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)