SSC Exams 2020: अब चुन सकेंगे मनचाहा केंद्र, एसएससी ने जारी किया नोटिस

  • Follow Newsd Hindi On  
SSC CHSL Result 2019-2020: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 के नतीजे आज होंगे जारी, ऐसे करें चेक

लंबे वक्त के बाद अब पढ़ाई के क्षेत्र की रुकी हुई गाड़ी धीरे धीरे आगे बढ़ रही है। अब कर्मचारी चयन आयोग (SSC)ने परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर एक जरूरी नोटिस जारी किया है।

आयोग ने बताया कि एसएससी भर्ती की चार परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को परीक्षा केद्र बदलने का मौका दिया गया है। नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थी 26-09-2020 से 29-09-2020 तक अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा केंद्र का विकल्प चुन सकते हैं।


इन परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया गया है-
– जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, एंड क्वांटिटी सर्वेंइंग एंड कंट्रैक्ट) परीक्षा 2019 पेपर-1 ।
– स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एंड ‘डी’ परीक्षा 2019
– सेलेक्शन पोस्ट (फेज-8) परीक्षा 2019
– कम्बाइंड ग्रेज्युएट लेवल परीक्षा 2019 (टीयर-II और III)

 

अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा केंद्र चुनने के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के मदद से लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के बाद कैंडिडेट्स डैशबोर्ड में लेटेस्ट नोटिफिकेशन का टैब दिखेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)