SSC MTS Application Status 2019: एसएससी एमटीएस के फॉर्म का फाइनल स्टेट्स जारी, यहां देखें @ www.ssc.nic.in

  • Follow Newsd Hindi On  

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर मांगे गए आवदेन का लिंक यानी कि फाइनल स्टेट अपलोड कर दिया है। एसएससी एमटीएस (MTS) के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लिकेशन फॉर्म की फाइनल स्टेट्स चेक कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिन अभ्यर्थियों का फॉर्म एक्सेप्ट कर लिया गया है वो एसएससी एमटीएस की सीबीटी परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर होने वाली भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर अभ्यर्थियों का चयन टियर-1 और टियर-2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। एसएससी मल्टीटास्किंग टियर-1 की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि टियर-2 की परीक्षा में विस्तृत टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती के जरिए पिछले वर्ष कुल 10,000 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस भी कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती के जरिए कुल इतने पदों पर भर्तियां करेगा।


एसएससी एमटीएस 2019 फॉर्म का स्टेट्स ऐसे करें चेक

  • एसएससी एमटीएस 2019 फॉर्म की फाइनल स्टेट्स चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद provisional acceptance/rejection candidates लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज ओपन होगा।
  • नए पेज में दी संबंधित जानकारी भरकर सर्च लिंक पर क्लिक करें।
  • एसएससी एमटीएस फॉर्म का फाइनल स्टेट्स आपके सामने होगा।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 5200-20,000 पे-स्केल दिया जाएगा। वेतन और भत्ते से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)