SSC releases result calendar: जानें कब आएगा CGL, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल समेत कई भर्ती Exam का रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
BSEB Bihar Board 12th result: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी, व्हाट्सएप वीडियो कॉल से हुआ टॉपरों का वेरिफिकेशन

ssc cgl, chsl, cpo, je, steno, mts exam result dates 2020-21 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने सीजीएल (cgl), सीएचएसएल (chsl), कांस्टेबल जीडी(Constable GD), दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ एसआई (Delhi Police and CAPF SI) समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम की संभावित तिथियां घोषित कर दी हैं।

मंगलवार को ssc.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीएचएसएल भर्ती परीक्षा टीयर-1 2019 का परिणाम 15 जनवरी 2021 को जारी होगा। दिल्ली पुलिस ((Delhi Police) और सीएपीएफ (CAPF) में एसआई (SI) भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर-1 का रिजल्ट 26 फरवरी 2021 को जारी होगा।


 

कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (Combined Graduate Level Examination) 2019 (सीचीएल) टीयर-2 परीक्षा 15 से 18 नवम्बर तक हुई थी। पूरे देश में 125750 अभ्यर्थी सीएचएल परीक्षा-2019 के लिए पंजीकृत थे। मध्य क्षेत्र से परीक्षा में 31112 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इस परीक्षा का रिजल्ट 20 फरवरी 2021 को जारी होगा।


 

वहीं एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट भी 26 फरवरी को ही जारी होगा। सीजीएल 2018 का फाइनल रिजल्ट 31 मार्च 2021, दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ में एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 20 अप्रैल 2021 को जारी होगा। सीएचएसएल 2018 का फाइनल रिजल्ट 30 जून 2021 को जारी होगा।

एसएससी एमटीएस भर्ती का फाइनल रिजल्ट 5 मार्च 2021 का आएगा। आयोग ने पेपर-1 के रिजल्ट के आधार पर पेपर-2 के लिए 1,20,713 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था। इसके बाद पेपर-2 का आयोजन 26 नवंबर 2019 को किया गया जिसमें 96478 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके बाद डीवी की प्रक्रिया हुई थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)