Kanpur Encounter: शक में दायरे में पूरा चौबेपुर थाना, 10 नए सिपाहियों की हुई तैनाती

  • Follow Newsd Hindi On  
Hansal Mehta to direct web series on gangster Vikas Dubey

Kanpur Encounter: आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद कानपुर इलाके का पूरा चौबेपुर थाना (Chaubeypur Police Station) मुखबिरी के लिए शक के घेरे में है। इसकी वजह से एसएसपी दिनेश कुमार ने पुलिस लाइन से 10 सिपहियों की तैनाती इस थाने में की है, ताकि कामकाज सुचारू ढंग से जारी रहे।

हालांकि पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए शक के दायरे में आए एसओ विनय तिवारी, दरोगा कुंवर पाल, दरोगा केके शर्मा और सिपाही राजीव चौधरी को पहले ही निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मी जो भी शक के दायरे में हैं उनकी भी जांच की जा रही है, ताकि पुलिस महकमे के लोगों की संलिप्तता के बारे में जल्द से जल्द पता लग सकें।


गौरतलब है कि विकरू गांव में हिस्ट्री शीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ था। इस हमले में सीओ विल्ल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। जैसे-जैसे तफ्तीश आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि थाने से ही किसी ने दबिश की सूचना पहले ही विकास दुबे तक पहुंचा दी थी।

जिसके बाद विकास दुबे अपने हथियारबंद गुर्गों के साथ पुलिस पर हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार था। एसटीएफ (STF) के हाथ लगे ऑडियो (Audio) की जांच के बाद पता चला है कि उन्होंने दबिश की सूचना दहशतगर्द विकास दुबे को दी थी। एसटीएफ की जांच में पता चला है कि दरोगा केके शर्मा और सिपाही राजीव चौधरी ने उस दिन विकास दुबे से बातचीत भी की थी।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अब तक की जांच में एसटीएफ को जो सबूत मिले हैं, उसमें दरोगा केके शर्मा की शाम साढ़े पांच बजे विकास दुबे से बात हुई थी। इसके बाद दबिश से ठीक पहले सिपाही राजीव चौधरी ने रात 12.11 बजे विकास दुबे को फोन किया और दबिश की पूरी सूचना दी।


इतना ही नहीं, इस सूचना के बाद विकास दुबे ने राजीव से कहा था कि आज पुलिस से भी निपट लेंगे। इसी के बाद साढ़े 12 बजे और 1 बजे के बीच पुलिस दबिश देने के लिए विकास दुबे के घर पहुंची, जहां पहले से ही घात लगाकर बैठे विकास और उसके गैंग के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)