स्टालिन ने राहुल को अगले प्रधानमंत्री के रूप में प्रस्तावित किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल को अगले प्रधानमंत्री के रूप में पेश किया।

  स्टालिन ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मैं प्रस्तावित करता हूं, हम दिल्ली में एक नया प्रधानमंत्री बैठाएंगे। मैं तमिलनाडु से राहुल गांधी की उम्मीदवारी का प्रस्ताव करता हूं।”


स्टालिन ने कहा कि राहुल गांधी के पास फासिस्ट नरेंद्र मोदी को हराने की क्षमता है। उन्होंने घोषणा की, “हम राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करेंगे।”

स्टालिन ने यह घोषणा एक सार्वजनिक सभा में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी, डीएमके नेताओं और कई अन्य पार्टियों के नेताओं की उपस्थिति में की।

इसके पहले सोनिया गांधी ने यहां डीएमके मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की प्रतिमा का अनावरण किया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)