स्टार वार्स के हमिल ने फेसबुक को कहा अलविदा

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 13 जनवरी (आईएएनएस)| स्टार वार्स के आइकॉन मार्क हैमिल भी उन हाईप्रोफाइल सेलिब्रिटिज में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने राजनीतिक विज्ञापन दिखाए जाने और इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से दुष्प्रचार करने के खिलाफ फेसबुक को अलविदा कह दिया। हमिल ने रविवार को ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी कि उन्होंने फेसबुक से अपना अकाउंट हटा दिया है।

हमिल ने अपने ट्वीट में लिखा, “काफी निराशा हुई कि मार्क जुकरबर्ग के लिए सच्चाई से अधिक लाभ मायने रखता है, इसलिए मैंने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का निर्णय लिया।”


हालांकि उनके फॉलोवर्स ने उनके इस फैसले का समर्थन किया।

एक ने लिखा, “मैंने आठ महीने पहले फेसबुक डिलिट कर दिया था, ऐसा करके अच्छा लगा। जुकरबर्ग अरबों बना रहे हैं और इस प्रक्रिया में वह लोकतंत्र को खतरे में डाल रहे हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)