स्टायलस के साथ इंफिनिक्स का भारत में पहला स्मार्टफोन लांच

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)| चीनी कंपनी ‘ट्रांजिशन होल्डिंग्स’ के ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड इंफिनिक्स ने सोमवार को भारत में ‘नोट 5 स्टायलस’ लांच कर दिया।

  यह स्टायलस पेन के साथ पेश किया गया पहला स्माटफोन है। इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। स्टायलस एक्सपेन से फोन में हेंड-राइटिंग रिकग्निशन फीचर सपोर्ट करेगा और इससे उपभोक्ताओं को लिखने और पेंट करने की सुविधा देगा।


इंफिनिक्स मोबाइल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनीश कपूर ने कहा, “स्टायलस के अतिरिक्त इसमें आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) से लैस कैमरे, फुली मेटलिक यूनीबॉडी, फास्ट चार्जिग और एंड्रोएड वन एक्सपीरिएंस दिया गया है।”

डुअल सिम स्मार्टफोन में 5.93 इंच एफएचडी तथा फुलव्यू डिस्प्ले, छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

स्मार्टपोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एआई से लैस 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा है। इसमें ‘बुके इफैक्ट’ और ‘टाइम लैप्स’ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


कंपनी ने दावा किया कि ‘मीडियाटेक पी23 ओक्टाकोर 64 बिट’ प्रोसेसर से लैस और शक्तिशाली 4000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन ‘एंड्रोएड ओरियो 8.1′ (एंड्रोएड 1) पर काम करता है। इसमें गूगल लेंस, असिस्टेंट, एआई पॉवर मैनेजमेंट और फोन को एक घंटे में पूरा चार्ज करने वाले ’18डब्ल्यू फास्ट चार्ज’ जैसे फीचर भी हैं।

बार्बेडियॉक्स रेड और चारकोल ब्ल्यू रंगों के दो वेरिएंट वाला स्मार्टफोन ‘नोट 5 स्टायलस’ चार दिसंबर से एक्सक्लूसिव रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)