स्टेयर्स फाउंडेशन का ‘फिट इंडिया’ अभियान झारखंड पहुंचा

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| झारखंड को देश में खेलों का बड़ा राज्य बनाने में सहयोग करने के मकसद से स्टेयर्स (सोसायटी फॉर ट्रांसफार्मेशन, इन्क्लुजन एंड रिकगनिशन थ्रू स्पोर्ट्स) फाउंडेशन ने गुरुवार को घोषणा कि वह इस पूरे राज्य में प्रवेश कर चुकी है। देश के प्रमुख गैर लाभकारी संगठन स्टेयर्स फाउंडेशन, झारखंड में जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्टेयर्स ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए यहां नेशनल स्टेट डेवलपमेंपट बोर्ड की भी शुरूआत की।

प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एसके मिश्रा ने नेशनल स्टेट डेवलपमेंपट बोर्ड की भी शुरूआत की। मिश्रा स्टेयर्स फाउंडेशन के सलाहकार भी हैं।


एसडी सिंह रांची मुख्यालय में बोर्डड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे। वह स्टेयर्स फाउंडेशन में ख्ेाल से जुड़ी विभिन्न कार्यक्रमों और परियोजनाओं में सहायता और समर्थन देंगे।

भारत में 2001 में खेलो इंडिया की पहल का आगाज हुआ था और स्टेयर्स फाउंडेशन जमीनी स्तर पर खेलों की इस परिकल्पना की शुरूआत करने वाला देश का पहला संगठन बना था।

खेलो इंडिया की पहल केतहत यह स्वीकार किया गया कि खेलना हर बच्चे का अधिकार है। स्टेयर्स ने 2016 में राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार जीता था और इस साल इसे सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल संवर्धन संगठन (एनएसपीओ) के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)