सतर्कता अधिकारियों ने आरटीओ और चेक-पोस्ट से नकदी, गहने जब्त किए

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के चेक-पोस्टों पर छापे मारे और नकदी, गहने और अन्य सामान जब्त किए।

डीवीएसी अधिकारियों के अनुसार, विरुधुनगर में एक आरटीओ में नकदी और गहने जब्त किए गए थे और इस बारे में जांच जारी है कि क्या ये रिश्वत के रूप में प्राप्त हुए थे।


इसी तरह, छापे के दौरान राज्य में कई अन्य आरटीओ चेक-पोस्टों से लाखों की नकदी जब्त की गई।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)