सत्य साई बाबा की बायोपिक 29 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। दिवंगत गॉडमैन सत्य साईं बाबा की बायोपिक ओम श्री सत्य साईं बाबा 29 जनवरी को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में गायक अनूप जलोटा साईं बाबा के किरदार में नजर आएंगे।

जलोटा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि सत्य साईं बाबा की तुलना में कोई बड़ा सुपरस्टार है। अब न तो कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं, लेकिन हमारी फिल्म देश और दुनिया भर में रिलीज होगी। फिल्म को रिलीज होने में केवल 10 से 12 दिन बाकी हैं। मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं कि इतने सारे लोग हमारी फिल्म देखने जा रहे हैं।


हाल ही में आईएएनएस को दिए गए इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने कहा था, मैं 55 साल पहले पहली बार सत्य साईं बाबा से मिला था। लखनऊ में मेरी जब उनसे मुलाकात हुई थी, उस वक्त मैं सिर्फ 12 साल का था। उस दौरान उन्होंने मेरे और मेरे पिता के भजनों को सुना और हमें आशीर्वाद दिया। तब से मैं बाबा के संपर्क में रहने लगा। उनसे मिलने के लिए मैं कई बार पुट्टपर्थी में उनके आश्रम भी गया। मैं मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और ऊटी में भी उनसे मिला। मुझे लगता है कि मैं इस किरदार के साथ न्याय करने में सक्षम रहा हूं, क्योंकि मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं। मैं उनके अनुयायियों में से एक है इसलिए मैं जानता हूं कि वह कैसे बैठते हैं, चलते हैं, बोलते हैं, किस तरह से अपने अनुयायियों से बात करते हैं क्योंकि मैं उन्हें सालों से यह सब करते हुए देखा हूं।

गायक ने आगे कहा, जब कभी वह मुझसे मिलते थे, मुझे छोटे बाबा कहकर बुलाया करते थे। मैंने उनसे पूछा था कि वह मुझे इस नाम से क्यों बुलाया करते हैं, तो उन्होंने कहा था कि एक दिन तुम्हें इस बात का एहसास होगा। अब मुझे समझ में आता है कि वह मुझे छोटे बाबा क्यों कहते थे, क्योंकि शायद मेरी किस्मत में पर्दे पर उनके किरदार को निभाना लिखा था।

सत्य साईं बाबा की जिंदगी पर आधारित यह बायोग्राफी 29 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू और मराठी में जारी किया जाएगा।


विक्की रनौत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, साधिका रंधावा, गोविंद नामदेव, अरुण बक्शी, सुधीर दलवी और मुस्कान खान जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)