सब इंस्पेक्टर ने रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
Sub Inspector commits suicide by shooting himself with revolver

राजधानी के रणहौला इलाके में आज सुबह दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सब इंस्पेक्टर के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पता चला कि 30 नवंबर को उसकी शादी होने वाली थी।

सब इंस्पेक्टर के तनाव में होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। मृतक की शिनाख्त ऋतुराज (26) के रूप में हुई है। वह पश्चिम विहार थाने में तैनात था।


बिहार के मुंगेर स्थित वरदा गांव निवासी ऋतुराज मोहन गार्डन के ब्लॉक-6 में अपनी मां व भाई के  साथ रहता था। दिल्ली में ऋतुराज के परिवार का तीन मंजिला मकान है। भूतल पर पार्किंग बनी है, जिसमें एक बेड लगा है। प्रथम तल पर ऋतुराज का कमरा था।परिवार वालों ने बताया कि रविवार को ऋतुराज की छुट्टी थी, इसके बावजूद वह कुछ देर के लिए थाने गया था।

थाने से लौटने के बाद वह कुछ तनाव में दिख रहा था। सुबह अपने कमरे में ऋतुराज को नहीं देखकर मां ने उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उसने किसी का फोन नहीं उठाया। उसके बाद मां ने  जाकर देखा तो वहां ऋतुराज खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था। पास ही सर्विस रिवॉल्वर पड़ी थी।

मां ने बड़े बेटे विक्रम को आवाज लगाई। इस बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। परिवार वालों और पड़ोसियों का कहना है कि उन लोगों ने गोली की कोई आवाज नहीं सुनी। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपकर आगे की जांच में जुटी है।


ऋतुराज ने खुदकुशी किस वजह से की, इस को लेकर सभी के मन में अलग-अलग सवाल है। सुसाइड नोट नहीं मिलने से लोग कई कारणों को लेकर सिर्फ कयास ही लगा रहे हैं। वहीं कई सूत्रों का कहना है कि वह कर्ज में डूबा था, लेकिन उसके परिवार वालों को इस बात की जानकारी नहीं है।

हालांकि कुछ लोग नौकरी में किसी बात को लेकर परेशान होने की भी आशंका जता रहे हैं, लेकिन उसके सहयोगियों का कहना है कि ऋतुराज अपने काम के प्रति पूरी तरह से सही था, इसलिए वह अपने अधिकारियों का चहेता था। किसी मामले की जांच को लेकर कोई परेशानी या फिर दबाव की बात हो सकती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)