Success Tips: कामयाबी की राह में बाधक हैं ये 5 गलतियां, इन्हें दोहराने से बचकर हो सकते हैं सफल

  • Follow Newsd Hindi On  
Success Tips: कामयाबी की राह में बाधक हैं ये 5 गलतियां, इन्हें दोहराने से बचकर हो सकते हैं सफल

दुनिया में शायद ही कोई होगा जो अपने जीवन में सफल नहीं होना चाहेगा, और इस सफलता को हासिल करने के लिए हर कोई अपने तरफ से प्रयास भी करता है। हर किसी को लगता है कि दुनिया में उसकी पहचान बने और वो जो चाहता है, वो दुनिया में हासिल करे। मगर यह भी एक हकीकत है कि यह सफलता हर किसी के हिस्से नहीं आती। साथ ही यह भी सच है कि अधिकांश लोगों को मनचाही सफलता नहीं मिल पाती है।

सफल होने की कोशिशों के तहत हम रणनीति तो बना लेते हैं, लेकिन साथ ही कुछ गलतियां कर जाते हैं जिससे हम सफलता से दूर चले जाते हैं। आज हम आपको सफलता से जुड़ी ऐसी ही गलतियों के बारे में बताएंगे-


प्राथमिकता का अभाव

कई बार विविधताएं हमारे लिए अवसर के बजाए दुविधा के मौकों में बदल जाता है। जिसकी वजह से हम में से बहुत से लोग जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट नहीं होते। साथ ही हमारी प्राथमिकताएं भी ऐसी होती हैं, जिनसे हमारे लक्ष्य का कुछ लेना-देना नहीं होता। ऐसे में बहुत जरुरी है कि दुविधा में न पड़े और अपनी प्राथमिकताओं को चुनें।

टाइम मैनेज न करना

दुनिया मेंं हर किसी के लिए एक दिन के 24 घंटे ही होते हैं। अक्सर हम में से बहुत से लोग टाइम को लेकर शिकायत करते रहते हैं। ऐसे में सफलता को हासिल करने के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरुरी है। मगर सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। बहुत से लोग रणनीति के बाद भी टाइम मैनेज नहीं करते, जिससे उनके लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता।

छोटी सफलताओं से अति उत्साहित

हमेशा अपनी निगाह बड़े लक्ष्यों पर टिकाए रखना चाहिए। हम में से बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो छोटी-छोटी उपलब्धियों को पाकर अतिउत्साहित हो जाते हैं, साथ ही कभी-कभी इन सफलताओं के कारण हमारे अंदर अहंकार भी आ जाता है। याद रखें, अहंकार हमेशा आपको नुकसान ही पहुंचाता है।


इरादें अटल रखें, किसी भी नकारात्मक बात से प्रभावित ना हों

अक्सर बहुत से लोग टाइम पास के लिए बहुत सी ऐसी बातें बनाते हैं, जिनका हमारी सफलता से कुछ लेना-देना नहीं होता। ऐसे में बहुत जरुरी है कि आप ऐसी बातों को सुनकर उसे नजरअंदाज करें और इससे प्रभावित न हो। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने इरादे अटल रखें।

बहुत ज्यादा सोचना

कहा जाता है कि किसी भी चीज की अति सही नहीं होती है। किसी भी विषय को ज्यादा सोचने से आपको शून्य हासिल होता है। ऐसे में आप बहुत ज्यादा किसी भी बात को न सोंचे। आप सही रणनीति बनाएं और इसके हिसाब से काम करें। नाकामयाबी हाथ लगने पर भी आप ज्यादा परेशान न हो, बल्कि इसके लिए प्रयास करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)