सुकी किनारी पनबिजली घर का 35 प्रतिशत निर्माण पूरा

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 6 जुलाई (आईएएनएस)| चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर कार्यक्रम के तहत बन रहे सुकी किनारी पनबिजली घर के निर्माण का 35 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है। इस परियोजना पर एक अरब 96 करोड़ 20 लाख डॉलर की पूंजी लगाई गई है। सुकी किनारी पनबिजली घर के निर्माण में जुलाई की शुरुआत में चीन और पाकिस्तान दोनों पक्षों के चार हजार से कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

इस पनबिजली घर के बांध पर 15 अगस्त से पहले 126 मीटर वाले एक रिसाव विरोधी दीवार को खड़ा करना पड़ेगा, ताकि अगले चरण के काम के लिए आधार तैयार हो सके।


गौरतलब है कि इस पनबिजली घर का निर्माण चीनी कंपनी सीजीजीसी द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना पर एक अरब 96 करोड़ 20 लाख डॉलर की पूंजी लगाई गई है। इसका निर्माण 31 दिसंबर, 2016 में शुरू हुआ। ढाई साल की तैयारी व निर्माण के बाद अब परियोजना का 35 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)