सुलेमानी की मौत के बाद बाजवा ने की पोम्पियो से बात

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 4 जनवरी (आईएएनएस)| ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी के एक अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) कमर जावेद बाजवा ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से फोन पर ‘अधिकतम संयम बरतने और रचनात्मक कार्य’ पर जोर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह हुए हमले में मेजर जनरल सुलेमानी की मौत हो गई, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव अचानक से बढ़ गया।

डॉन न्यूज ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के शुक्रवार रात किए गए एक ट्वीट के हवाले से कहा, “सीओएएस के पास अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पियो को फोन आया था। इस दौरान उनके बीच मध्य एशिया में हाल ही में बढ़े तनाव की संभावना जैसी क्षेत्रीय स्थितियों पर चर्चा हुई।”


आईएसपीआर ने कहा, “सीओएएस ने व्यापक शांति और स्थिरता लाने के उद्देश्य से क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए सभी संबद्ध लोगों के बीच अधिकतम संयम बरतने और रचनात्मक कार्य करने की जरूरत पर जोर दिया।”

आईएसपीआर के अनुसार, “सीओएएस ने अफगान शांति प्रक्रिया की सफलता पर फोकस कायम रखने की जरूरत भी दोहराई।”

पोम्पियो ने बाजवा के अलावा जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास, फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रिएन और अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी से भी फोन पर बात की।


डॉन न्यूज के अनुसार, सुलेमानी की मौत के बाद पाकिस्तान के विदेश विभाग ने शुक्रवार तड़के तनाव पर ‘गहरी चिंता’ जाहिर करते हुए सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया।

बयान के अनुसार, “क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा बनी मध्य पूर्व की हालिया घटनाओं पर गहरी चिंता जाहिर की है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)