सुनील नरेन के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत

  • Follow Newsd Hindi On  

अबू धाबी, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राडर्स के ऑफ स्पिनर सुनील नरेन की एक बार फिर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत हुई है। आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई।

बीसीसीआई ने शनिवार रात को एक बयान जारी कर बताया, “नरेन के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत मैदानी अंपायर ने आईपीएल के नियम के मुताबिक की। नरेन को चेतावनी दे दी गई है, हालांकि उन्हें टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने की अनुमति भी है।”


बयान के मुताबिक, “नरेन के गेंदबाजी एक्शन के खिलाफ अगर एक और शिकायत आती है तो उन्हें आईपीएल-2020 में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और वह तब तक गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे जब तक बीसीसीआई उनके गेंदबाजी एकशन को मंजूरी न दे दे।”

यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी नरेन के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी और उन्होंने अपना एक्शन बदला भी था। 2014 में ही कोलकाता के साथ चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट जो अब खत्म कर दिया गया, में खेलते हुए उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी।”

नरेन ने अभी तक इस आईपीएल में छह मैच खेले हैं और पांच विकेट लिए हैं।


–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)