दिल्ली चुनाव: बीजेपी की ओर से सुनील यादव ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ठोकेंगे ताल

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली चुनाव: बीजेपी की ओर से सुनील यादव ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ठोकेंगे ताल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से सुनील यादव ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार होंगे। बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बदलने की खबरों को खारिज कर दिया है। दिल्ली बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू ने मंगलवार को कहा कि हमने फैसला किया है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम आश्वस्त है कि आगामी चुनाव में सुनील यादव जीत हासिल करेंगे।

इससे पहले सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि बीजेपी नई दिल्ली सीट पर सुनील यादव के नाम की घोषणा के चंद घंटे बाद ही नए उम्मीदवार पर विचार कर रही है। कहा जा रहा था कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव की जगह किसी नए उम्मीदवार को उतार सकती है। मगर अब यह साफ हो गया है कि बीजेपी केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को ही उम्मीदवार बनाएगी। बता दें कि आज दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।


दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को दिया टिकट

आपको बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अब आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल, बीजेपी की ओर से सुनील यादव और कांग्रेस की ओर से रोमेश सभरवाल चुनाव लड़ रहे हैं। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए बीजेपी ने सारे उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

कौन हैं सुनील यादव

पेशे से वकील सुनील यादव बीजेपी के यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष हैं। इससे पहले वह BJYM के जिला अध्यक्ष और महासचिव के पद पर रह चुके हैं। सुनील यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत भाजपा की युवा इकाई के मंडल अध्यक्ष के तौर पर की थी। इसके बाद कामों के आधार पर सुनील को युवा मोर्चा में जिलाध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश महामंत्री, और दिल्ली के सचिव पद की भी जिम्मेदारियां दी गईं।

बता दें कि इससे पहले 2013 और 2015 के विधानसभा चुनावों में सुनील यादव को टिकट मिलने की चर्चा थी, लेकिन आखिरी समय में खेल बदल गया था और उन्हें टिकट नहीं मिल पाया।


गौरतलब है कि बीजेपी ने सोमवार देर रात उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। जिसमें तेजिंदरपाल बग्गा को हरि नगर से टिकट दिया गया है। वहीं, नई दिल्ली सीट से सुनील य़ादव को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।

दिल्ली चुनाव: बीजेपी की ओर से सुनील यादव ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ठोकेंगे ताल

दरअसल, दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। इसके अलावा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।


मेरा मकसद भ्रष्टाचार को हराना, दिल्ली को आगे ले जाना है : अरविंद केजरीवाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)