सुपर कप के जुर्माने को बढ़ाने पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं क्लब

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने आई-लीग क्लबों पर सुपर कप में भाग न लेने के कारण लगाए गए जुर्माने को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 27.5 लाख कर दिया है जिससे क्लबों को बड़ा धक्का लगा है।

क्लब पहले ही कह चुके हैं कि वे 10 लाख का भुगतान करने में भी असमर्थ हैं।


आइजोल एफसी, नेरोका एफसी, गोकुलम केरला, चर्चिल ब्रदर्स, ईस्ट बंगाल और मिनर्वा पंजाब पर सुपर कप में भाग न लेने के कारण शुरुआत में 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था जिसे अब बढ़ाने का फैसला किया गया है।

गोकुलम एफसी के अध्यक्ष वी.सी. प्रवीण ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय फुटबाल में क्लबों को पहले से ही नुकसान हो रहा है और अब क्लबों को इस भारी जुर्माने का भुगतान करने के लिए कहना अनुचित है।

प्रवीण ने कहा, “हम पहले से ही फुटबाल में पैसे खो रहे हैं और फिर हमारी कोई गलती नहीं है। वास्तव में यह भारत में एकमात्र ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें भाग लेने में कुछ नहीं मिलता है। क्लब को खुद यात्रा, रहने और अन्य खर्चो को उठाना पड़ता है। हम अपील करेंगे और कानूनी कदम भी उठाएंगे।


उन्होंने कहा, “भाग लेने के लिए उन्होंने हमें कोई भुगतान नहीं किया। हमे सभी साजो-सामान का खर्चा उठाना पड़ा। हमारे लिए भुगतान करना कैसे संभव होगा? तब भी वे इतना बड़ा जुर्माना लगा रहे हैं।”

आई-लीग के भविष्य पर प्रवीण ने कहा, “आधिकारिक तौर पर हमने सुना है कि आई-लीग हमेशा की तरह होगी। सितंबर में सुपर कप होगा और अक्टूबर में आई-लीग का आयोजन किया जाएगा।”

प्रवीण हालांकि, इस बात से भी सावधान हैं कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जल्द ही देश का नंबर एक टूर्नामेंट बन सकता है और आई-लीग भारत में प्राथमिक लीग के रूप में अपना स्थान खो सकता है।

उन्होंने कहा, “अच्छे खिलाड़ी (विदेशी) निचले डिवीजन के क्लबों में खेलने में क्यों रुचि लेंगे?”

यह पूछे जाने पर कि एआईएफएफ का क्या इरादा है? प्रवीण ने कहा, “फुटबॉल को मारना।”

ईस्ट बंगाल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम मामले पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और सही समय पर फैसला लेंगे।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)