NEET Result 2020: कोरोना संक्रमित या कंटेनमेंट जोन वाले छात्रों के लिए 14 अक्तूबर को होगी नीट परीक्षा, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Supreme Court allowed NEET exam to be conducted on 14 October for students who could not appear for it in September due to covid 19

NEET Result 2020: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 14 अक्तूबर को उन छात्रों के लिए नीट की परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी है, जो कोविड-19 संक्रमण के कारण या फिर कंटेनमेंट जोन में रहने की वजह से इसमें उपस्थित नहीं हो पाए थे। परीक्षा के परिणाम 16 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे।

अभी तक उम्मीद की जा रही थी कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का रिजल्ट सोमवार या मंगलवार को जारी हो जाएगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के कारण छात्रों को 16 अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। नीट रिजल्ट के साथ या उससे कुछ घंटे पहले फाइनल आंसर-की भी जारी हो सकती है।


नतीजों की घोषणा होने के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम ntaneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। नीट परीक्षा देश भर में 13 सितंबर को पेन पेपर मोड में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 85 फीसदी से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)