सुप्रीम कोर्ट ने बेटी इल्तिजा को दी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने की इजाजत

  • Follow Newsd Hindi On  
सुप्रीम कोर्ट ने बेटी इल्तिजा को दी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने की इजाजत

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी (Mehbooba Mufti’s Daughter) को श्रीनगर (Srinagar) जाने और मां से मिलने की इजाजत दे दी है। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा (Iltija Mufti)  ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वह अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से हिरासत में ली गयी अपनी मां से मिलना चाहती हैं और उसे इसकी इजाजत दी जाए। इल्तिजा ने कहा कि वह अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि उनकी उनसे एक महीने से मुलाकात नहीं हुई है। आपको बता दें कि बीते एक महीने से महबूबा मुफ्ती घर में नजरबंद हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इल्तिजा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह अपनी मां महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) से मुलाकात कर सकती हैं।  इल्तिजा की याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एस ए नजीर की पीठ ने सुनवाई की।


सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इल्तिजा से पूछा कि आपको चेन्नई से श्रीनगर जाने से किसने रोका है। इसके जवाब में इल्तिजा ने कहा, मुझे अपने ही घर में 5 अगस्त से 22 अगस्त तक नजरबंद कर दिया गया था। मुझे अपने घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया था। इल्तिजा की वकील ने उनका पक्ष रखते हुए कोर्ट को बताया कि उन्हें चेन्नई जाने की इजाजत दे दी गई थी। जबकि श्रीनगर में उन्हें अपने घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया और उनकी मां से नहीं मिलने दिया गया।

वहीं अटॉर्नी जनरल ने कहा कि महबूबा मुफ्ती और उनकी बहन दो बार यहां आ चुकी हैं। इल्तिजा को भी इसकी इजाजत के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात करनी चाहिए। इल्तिजा की याचिका पर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि इस प्रकार की याचिका अन्य उद्देश्य से दायर की जाती हैं।

इल्तिजा की ओर से पेश  वकील ने कहा कि याचिका में जिस तरह की राहत मांगी गई है, वह ठीक वैसी ही है जैसी माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को 28 अगस्त को शीर्ष अदालत ने उनके बीमार पार्टी सहकर्मी मोहम्मद यूसुफ तारिगामी से मिलने के लिए दी थी।



येचुरी ने कश्मीर दौरे की रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय में सौंपी

जामिया के छात्र को अनंतनाग में परिजनों से मिलने की SC ने दी इजाजत, येचुरी को भी मिला श्रीनगर का टिकट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)