सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव की जमानत पर सुनवाई आज, सीबीआई ने जताया विरोध

  • Follow Newsd Hindi On  

चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। लालू यादव की ओर से खराब सेहत और लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने की बात पर बेल की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में डाली गई है। राजद सुप्रीमो ने झारखंड हाई कोर्ट के 10 जनवरी के फैसले को चुनौती दी है। जिसमें हाई कोर्ट ने  उन्हें जमानत देने इन्कार किया था।

गौरतलब है कि ये मामले 900 करोड़ रुपये से ज्यादा के चारा घोटाला से संबंधित हैं। 1990 के शुरू में कोषागार से जालसाजी कर पैसे की निकासी की गई थी। उस समय बिहार का बंटवारा नहीं हुआ था और राज्य की तत्कालीन राजद सरकार में लालू यादव मुख्यमंत्री थे।


आपको बता दें कि 9 अप्रैल को लालू यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया। जिसमें उनके बेल का विरोध देखने को मिला। अब आज लालू की जमानत पर सुनवाई होनी है।

सीबीआई ने लालू की जमानत अर्जी के विरोध मे दाखिल अपने हलफनामे में कहा कि लालू अति गंभीर बीमारी के इलाज के लिए रांची के रिम्‍स अस्पताल में हैं और अस्पताल से वे राजनीतिक गतिविधियां चला रहे हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सीबीआई से 9 अप्रैल तक जवाब मांगा था।

सीबीआई ने राजद प्रमुख की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि लालू बीमारी के आधार पर जमानत मांग रहे हैं ताकि उसकी आड़ में चुनाव में पार्टी की राजनीतिक गतिविधियां जारी रख सकें। मालूम हो कि करोड़ों रुपये के चारा घोटाला से संबंधित तीन मामलों में राजद सुप्रीमो ने जमानत के लिए शीर्ष कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ उनकी जमानत याचिका पर आज 10 अप्रैल को सुनवाई करेगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)