Sushant Singh Rajput case: सुशांत केस की जांच मुंबई पुलिस करेगी या फिर CBI? आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

  • Follow Newsd Hindi On  
Supreme Court verdict on CBI probe into Rajput death today

Sushant Singh Rajput case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज सुबह 11 बजे अपना फैसला सुनाएगा। कोर्ट को सुनवाई में यह तय करना है कि इस मामले की जांच कौन करेगा। इससे पहले इस मामले में 11 अगस्त को सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था।

सुनवाई कर रहे जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त लिखित नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने की अनुमति दी थी। मामले से जुड़े सभी पक्षों ने 13 अगस्त को अपना जवाब दाखिल कर दिया था। महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर को मुंबई पुलिस को सौंपने की मांग की है।


जिसका बिहार सरकार और सुशांत के पिता के वकील ने विरोध किया है। 14 जून को मुंबई के अपने फ्लैट में मृत मिले अभिनेता सुशांत सिंह का मामला सुप्रीम कोर्ट लेकर उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आई थी। रिया ने अपने खिलाफ पटना में दर्ज हुई एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

आपको बता दें कि सुशांत के पिता की तरफ से दर्ज एफआईआर में रिया के ऊपर सुशांत को परेशान करने और उससे करोड़ों रुपए रुपयों का गबन करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई से पहले ही बिहार सरकार ने केस सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी। इसे केंद्र सरकार ने मान लिया है।

पिछले दिनों ईडी ने बैंक खातों को लेकर सुशांत के पिता केके सिंह से जानकारी ली। ईडी ने केके सिंह से सुशांत के अकाउंट के बारे में और उनके द्वारा लगाए गए 15 करोड़ के आरोपों के बारे में जानकारी ली। सुशांत के पिता ने बताया कि उनकी बेटी प्रियंका सुशांत के कोटक बैंक की एकाउंट में नॉमिनी हैं।


इसके बाद जब प्रियंका (Priyanka) ने बैंक से संपर्क किया, तब ये जानकारी मिली कि पैसे बहुत कम हो गए जो जो बैंक एकाउंट खोलने के समय थे। ईडी को बताया गया कि सुशांत के कंपनी और सेल्फ मिलाकर 5 से ज्यादा बैंक एकाउंट थे, सबकी जांच ईडी को करनी चाहिए।

सुशांत के पिता केके सिंह के मुताबिक़ रिया और श्रुति सुशांत के बैंक खातों को संभाल रहे थे। सुशांत ने उन्हें कहा था कि अगर कभी कोई पैसों की जरुरत हो तो वो श्रुति से संपर्क करें। इसलिए केके सिंह ने रिया और श्रुति दोनों को आरोपी बनाया है। इसके अलावा ईडी ने केके सिंह से उनके लगे सभी आरोपों के बारे में जानकारी ली है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)