कांग्रेस में शामिल हुईं पत्रकार सुप्रिया श्रीनाते, महाराजगंज से लड़ेंगी चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  

जानी- मानी पत्रकार सुप्रिया श्रीनाते ने अपने पत्रकारिता के सफर को अलविदा कह राजनीति के सफर पर चलने का फैसला किया है। वो महाराजगंज से आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी साथ ही अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की भी बात रखी है। उन्होंने राहुल गाँधी, प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंध्या को भी धन्यवाद दिया है उन पर भरोसा जताने के लिए।


इससे पहले सुप्रिया ने अपने ट्वीट में टाइम्स ग्रुप से इस्तीफे की बात स्वीकारी और कंपनी को धन्यवाद भी कहा । उन्होंने कहा मैंने मीडिया के बाहर अपने जीवन के अगले चुनौतीपूर्ण चरण को आगे बढ़ाने के लिए  ETNOW में कार्यकारी संपादक के पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं अपनी पत्रकारिता के सबसे रोमांचक 10 साल के लिए टाइम्स समूह को धन्यवाद देती हूं, चैनल और अपने सभी सहयोगियों को को शुभकामनाएं ।

आपको बता दें कि इससे पहले अमर मणि  त्रिपाठी  की बेटी तनुश्री त्रिपाठी यहां से चुनाव लड़ने वाली थी। लेकिन अब सुप्रिया श्रीनाते इस सीट से चुनाव लड़ेंगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)