सुरक्षा बल हर तरह की चुनौती के लिए तैयार : राजनाथ सिंह

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत के सुरक्षा बल सीमा पार चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान द्वारा बालाकोट में आतंकी शिविरों को फिर से सक्रिय करने के सवाल पर जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि देश के सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार हैं।


सिंह यहां तटरक्षक बल के गश्ती जहाज ‘वराह’ को शुरू करने पहुंचे थे।

सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान ने बालाकोट में अपने आतंकी शिविरों को फिर से सक्रिय कर दिया है।

रावत पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों के बारे में बात कर रहे थे, जिन पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जहाजों ने 26 फरवरी को हमला कर नष्ट कर दिया था। यह हमला 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था। इस हमले में अर्धसैनिक बल के 40 सुरक्षाबल शहीद हो गए थे।


सिंह ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा बल किसी भी तरह की चुनौतियों का सामना करने और उन्हें हराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा दिए गए पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में हथियार छोड़े जाने संबंधी बयान पर सिंह ने कहा कि सेना, नौसेना और वायु सेना किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)