सूरत-किशनगढ़-बेलगाम मार्ग पर उड़ान की उड़ान शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र की आरसीएस-उड़ान क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत सूरत-किशनगढ़-बेलगाम मार्ग पर सोमवार को उड़ान संचालन शुरू हो गया।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को बेलगाम (कर्नाटक) से सूरत (गुजरात) और किशनगढ़ (अजमेर) के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई।


मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सूरत-किशनगढ़-बेलगाम मार्ग पर उड़ान संचालन शुरू करना उड़ान के तहत महानगरों और देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों के बीच हवाई संपर्क प्रदान करने के सरकार के उद्देश्य के अनुरूप है।

इसमें कहा गया है, उड़ान योजना के तहत 300 से अधिक मार्गो को चालू किया गया है, और इस योजना के तहत 303वें मार्ग का उद्घाटन हुआ है।

–आईएएनएस


एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)