सूर्य किरणों से रौशन हुआ मिस्र में मंदिर का गर्भ गृह

  • Follow Newsd Hindi On  

 काहिरा, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| मिस्र में इस साल दूसरी बार सोमवार को सौर-संरेखण की दुर्लभ घटना देखने को मिली, जब अबू सिंबेल के विशाल मंदिर का गर्भ गृह सूर्य की किरणों से रौशन हो उठा।

  कुछ देर के लिए फराओ रैमसेस द्वितीय की पाषाण प्रतिमा भी जगमगा उठी। सैकड़ों पर्यटकों ने इस अदभुत नजारे को देखा। समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, इससे पहले करीब 3,000 साल बाद राजा की जयंती पर 22 फरवरी को यह दृश्य देखने को मिला था। उसके बाद 22 अक्टूबर को उनके राजतिलक की सालगिरह पर यह नजारा प्रस्तुत हुआ है।


यही नहीं, सोमवार को नील नदी के पश्चिमी तट पर इंजीनियरिंग के अत्याधुनिक साहसिक कार्य के पूरा होने की भी 50वीं साल गिरह थी।

1960 के दशक में पूरे अबू सिमबेल मंदिर और 20 मीटर ऊंची इसकी विशालय बाह्य प्रतिमाओं को ऊंचे स्थान पर ले जाया गया, ताकि नवनिर्मित अस्वान बांध के किनारे बढ़ते जल स्तर में वे जलमग्न न हों।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)