Surya Grahan timing in India Today: सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें, शुरू हो चुका है सूतक काल

  • Follow Newsd Hindi On  
Surya Grahan timing in India Today: सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें, शुरू हो चुका है सूतक काल

Solar Eclipse June 21, 2020: साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) आज यानि रविवार (21 जून 2020) को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा और दोपहर बाद 01:49 बजे तक रहेगा। इस ग्रहण का मध्य 12:05 के आसपास रहेगा में जिसमें सूर्य एक वलय/फायर रिंग/चूड़ामणि के रूप में नजर आएगा। 21 जून यानी कल रविवार को पड़ने वाले ग्रहण का सूतक काल (Sutak Kaal) शनिवार रात से शुरू हो चुका है।

क्या है ग्रहण सूतककाल?

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, किसी भी पूर्ण ग्रहण के शुरू होने से 12 घंटे पहले का समय सूतककाल कहलाता है। मान्यता है कि इस दौरान मंदिरों में पूजा पाठ या कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता। सूतककाल समाप्त होने के बाद ही मंदिर खुलते हैं और लोग पूजा अनुष्ठान शुरू करते हैं।


21 जून को लगने वाला सदी का दूसरा सूर्य ग्रहण

21 जून का दिन साल का सबसे बड़ा दिन होता है। इस सदी में 21 जून को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण पहला नहीं है। इससे पहले भी इस सदी में इस दिन सूर्य ग्रहण लग चुका है। 21 जून 2001 को भी सूर्य ग्रहण की घटना हुई थी।

Solar Eclipse: 21 जून का सूर्यग्रहण कई मायनों में है खास, ग्रहण से जुड़ी ये बातें आपके लिए भी जानना जरूरी

ज्योतिषविदों का मानना है कि आज लगने वाला सूर्यग्रहण कई मामलों में अद्भुत है। अगले 80 सालों में सिर्फ तीन बार ही कंकणाकृति ग्रहण दिखाई देगा जो एक वलयाकृति में रहेगा और इसकी अवधि महज 38 सेकंड रहेगी। इसके बाद 21वीं सदी में इस जैसे सिर्फ तीन सूर्यग्रहण भारत से नजर आएंगे वह भी क्रमश: 14, 30 और 21 वर्ष के अंतराल में पड़ेंगे। भारत से नजर आने वाला अगला सूर्यग्रहण 20 मार्च 2034 को पड़ेगा जो पूर्ण सूर्यग्रहण होगा।

सूर्य ग्रहण 2020 सूतक का समय (Surya Grahan 2020 Sutak timings)

वयस्कों के लिए सूतक 20 जून की रात 9:52 बजे से लेकर 21.जून दोपहर 1:49 बजे तक रहेगा।


बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों के लिए सूतक का समय 21.जून सुबह 5:24 बजे से दोपहर 1:49 बजे तक रहेगा।

21 जून, 2020 को भारत में सूर्य ग्रहण का समय (Surya Grahan Timings in India on June 21)

सूर्य ग्रहण सुबह 10:20 बजे आरंभ होगा।

पूर्ण ग्रहण दोपहर 12:02 बजे लगेगा।

ग्रहण दोपहर 01:49 बजे समाप्त होगा।

देश के अलग-अलग शहरों में सूर्यग्रहण का समय (Surya Grahan timings in different cities of India)

City (शहर) Start Time (AM) End Time (PM)
नई दिल्ली / New Delhi 10:20 13:49
मुंबई / Mumbai 10:01 13:28
हैदराबाद / Hyderabad 10:15 13:34
बेंगलुरू / Bangalore 10:13 13:32
चेन्नई / Chennai 10:22 13:42
कोलकाता / Kolkata 10:46 14:17
पुणे / Pune 10:03 13:31
अहमदाबाद / Ahmedabad 10:04 13:32
सूरत  / Surat 10:04 13:32
जयपुर / Jaipur 10:15 13:44
कानपुर /  Kanpur 10:25 13:57
पटना / Patna 10:37 14:10
देहरादून / Dehradun 10:24 13:51
शिमला / Shimla 10:23 13:48
टेहरी / Tehri 10:25 13:52
लुधियाना / Ludhiana 10:21 13:45
आगरा / Agra 10:20 13:51
सिरसा / Sirsa 10:17 13:43
नागपुर / Nagpur 10:18 13:51
इंदौर / Indore 10:11 13:42
भोपाल / Bhopal 10:15 13:47

What to do and not to do during Surya Grahan?

सूर्य ग्रहण के दौरान क्‍या न करें

  • जब सूर्य ग्रहण लगा हो तो किसी भी सूरत में आसमान को नंगी आंखों से न देखें।
  • ग्रहण के दौरान हमेशा सोलर फिल्टर वाले चश्मा पहनकर ही देखें।
  • इन चश्मों को सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस कहा जाता है।
  • ग्रहण के समय घर से न निकलें। खासकर गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, रोगी और बच्चे बाहर नहीं जाएं।
  • ग्रहण के वक्त कार/अन्य वाहन न चलाएं।

सूर्य ग्रहण खत्म हो जाने के बाद क्‍या करें

  • ग्रहण के तुरंत बाद सभी कार्यों को छोड़कर पहले नहा लें।
  • अपने साथ घर के मंदिर में मौजूद सभी भगवानों की मूर्तियों को भी नहलाएं या फिर गंगाजल छिड़कें।
  • पूरे घर में धूप-बत्ती कर शुद्धीकरण जरूर करें।
  • ग्रहण के बाद घर में या बाहर मौजूद तुलसी के पौधे को भी गंगाजल डालकर स्वच्छ करें।
  • कहा जाता है कि ग्रहण के बाद मन की शुद्धी के लिए दान-पुण्य भी करना चाहिए।

एक महीने के अंतराल में तीन ग्रहण

बता दें, यह जून महीने का दूसरा ग्रहण होगा, इससे पहले 5 जून को चंद्रग्रहण लगा था। इसके बाद 5 जुलाई को भी एक चंद्रग्रहण लगेगा यानि 30 दिनों के अंतराल में तीन ग्रहण लगेगा। 30 दिन में तीन ग्रहण का दुर्लभ योग अब 119 साल बाद बनेगा। इससे पहले साल 1962 में तीन ग्रहण एक साथ 30 दिनों के अंतराल में देखने को मिले थे।


21 जून राशिफल: सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

Surya Grahan 2020: क्या सूर्य ग्रहण के वक़्त भी कर सकते हैं योगाभ्यास? जानिए एक्सपर्ट की राय

Annular Solar Eclipse 2020 Live Streaming: साल का पहला सूर्यग्रहण कल, यहां देख सकेंगे ग्रहण का Live टेलिकास्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)