सूर्यकुमार पर चयनकर्ताओं की पुरानी टिप्पणी हुई वायरल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन होने के बाद मौजूदा चयनकर्ताओं की फेसबुक पर उनके बारे में की गई पुरानी टिप्पणी काफी वायरल हो रही है।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार को इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से अहमदाबाद में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह दी गई है।


भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अबे कुरुविला ने नवंबर 2019 में फेसबुक पर कहा था, स्काई (सूर्यकुमार) का समय आएगा।

कुरुविला भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा और दोबाशीष मोहांती के साथ मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता पैनल में शामिल हैं। चेतन मुख्य चयनकर्ता हैं।

सूर्यकुमार को आईपीएल में मुंबई के लिए तथा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल नहीं करने पर इन लोगों ने आपत्ति जताई थी।


सूर्यकुमार के अलावा मुंबई के ही ईशान किशन को भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह दी गई है। ईशान ने शनिवार को मध्यप्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों में 173 रन बनाए थे। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया को भी टीम में शामिल किया गया था।

— आईएएनएस

एसकेबी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)