सूर्योदय और सूर्यास्त पर जलेंगी-बुझेंगी स्ट्रीट लाइटें

  • Follow Newsd Hindi On  

कानपुर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। कॉलोनियों में स्थानीय निवासियों और सड़कों पर सरकारी विभागों की लापरवाही से अक्सर दिन में रोशन रहने वाली स्ट्रीट लाइट को जलाने बुझाने में अब राहत मिलेगी। दिन भर जलने वाली लाइट से बहुत सारी ऊर्जा नष्ट होती है। बार-बार लाइट ऑन-आफ करने के झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए कानपुर के दो नौजवानों ने स्मार्ट स्विच तैयार किए हैं जो सूर्योंदय और सूर्यास्त के हिसाब से काम करेंगे।

स्टार्टअप के तहत ये स्विच शिवशंकर और शुभांकर बंका ने बनाए है। ट्रायल के तौर पर उन्होंने लखनऊ , कानपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इसे लगाया है, जो कि अच्छा काम कर रहे हैं।


कानपुर के रहने वाले कम्प्यूटर साइंस के शिवशंकर और सीए शुभांकर ने स्ट्रीट लाइट आटोमेशन एंड मैनेंजिंग पावर सिस्टम बनाया है। सॉफ्टवेयर से संचालित ये स्विच सूर्योदय और सूर्यास्त के समय को पहचान कर खुद ब खुद लाइट को ऑन-ऑफ करेगा।

शुभांकर ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि जैसे पंचाग में सूर्योदय और सूर्यास्त का समय बताया जा सकता है, 150 वषों तक गणना करता है, ठीक उसी तरह इस स्विच से सूरज उगते समय लाइट ऑन हो जाती है और सूरज अस्त के समय लाइट बंद हो जाती है। इससे बहुत सारी ऊर्जा का बचाव होता है। इससे लाइटों की लाइफ भी बढ़ती है। उन्होंने बताया कि, बाजार में सेंसर वाले स्विच बहुत सारे हैं जो अंधेरे में ऑन होता है। लेकिन यह मौसम की अद्रता से जल्दी खराब हो जाते हैं। तो हमने सोचा कि क्यों न ऐसा विकल्प बनाएं जो काफी समय तक चले।

उन्होंने बताया कि इसमें माइक्रो प्रोसेसर लगा है जो साफ्टवेयर की मदद से चलता है। साटवेयर साथ में जुड़ा है। इस साटवेयर की मदद से स्विच को गर्मी में देर से होने वाली रात या जल्दी होने वाली सुबह और सर्दी में जल्दी होने वाली रात और देर से होने वाले सूर्योदय का भी पता रहता है। पंचाग की तर्ज पर रोज सूर्योदय, सूर्यास्त का समय देख सकते हैं, उसी तरह यह स्विच भी खुद समय पता कर स्विच को ऑन-ऑफ करता है।


शुभांकर ने बताया कि 500 वॉट, एक किलोवॉट, दो किलोवॉट और पांच किलोवॉट में ये स्विच तैयार किये गये हैं। इसमें क्षमता के अनुरूप लाइट जोड़ी जा सकती हैं, मसलन 500 वॉट के स्विच से सौ वॉट की पांच लाइट ऑन-ऑफ होंगी। इसमें माइक्रो कम्प्यूटर है। इसका बैट्री बैकप 10 साल का है। इसे लखनऊ , कानपुर के अलावा नगर पालिकाओं बंगरमऊ , मल्लावा, हरदोई, शाहजहांपुर, शाहबाद में लगाया गया है। हर वॉट के हिसाब से इसकी कीमत रखी गयी है।

बंका ने बताया कि लखनऊ के नगर-निगम ने इसे लखनऊ के जागरण चौराहे पर लगाया है। कानपुर में कुछ पाकोर्ं का आर्डर मिला है और जहां नये पार्क बन रहे हैं वहां भी इस स्विच को लगाया जाना है। हारकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) इलेक्ट्रिकल विभाग ने इसे सर्टिफि केट भी दिया है।

–आईएएनएस

विकेटी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)