Sushant Singh Rajput, Dil Bechara Trailer released: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज, वीडियो देखकर भावुक हो जाएंगे आप

  • Follow Newsd Hindi On  
Sushant Singh Rajput's last film Dil Bechara will be released today know when and where this movie will be able to watch

Sushant Singh Rajput, Dil Bechara Trailer released: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर (Dil Bechara Trailer) आज (6 जुलाई) को रिलीज हो गई है। फिल्म में सुशांत के अलावा डेब्यूटेंट संजना सांघी (Sanjana Sanghi) भी लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी और सभी तरह के दर्शकों (सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स) के लिए उपलब्ध रहेगी।

फिल्म की कहानी कैंसर पीड़ित किज़ी (संजना सांघी) और इमैनुएल राजकुमार जूनियर (सुशांत) के इर्द-गिर्द घूमती है। अपना परिचय देते हुए सुशांत भी बताते हैं कि उन्हें ओस्टोसरकोमा (हड्डियों का कैंसर) नामक एक बीमारी छूकर निकल गई और मैं एक फाइटर हूँ। ट्रेलर में संजना और सुशांत की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है। फिल्म में एआर रहमान का संगीत और अमिताभ भट्टाचार्य के गीत हैं तो दर्शकों को अच्छे गानों की उम्मीद है।


बता दें, ‘दिल बेचारा’ कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है। पहले यह फिल्म ‘कीजी और मैनी’ नाम से बनाई जा रही थी, लेकिन फरवरी 2019 में इसका नाम बदलकर ‘दिल बेचारा’ कर दिया गया। यह फिल्म साल 2012 में आए जॉन ग्रीन के नॉवेल ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ पर आधारित है और इस किताब पर इसी नाम से 2014 में हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है।

देखें Dil Bechara Trailer:

दो बार टली फिल्म की रिलीज

गौरतलब है कि यह फिल्म पहले 29 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए 8 मई 2020 कर दी गई। इस बीच कोरोनावायरस महामारी के चलते लॉकडाउन घोषित हुआ और सिनेमाहॉल बंद हो गए। इसलिए यह बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच सकी।


सुशांत की मौत के बाद फिल्म हो गई स्पेशल

सुशांत की आखिरी फिल्म होने की वजह से ये फिल्म सिने प्रशंसकों के लिए बेहद खास हो गई है। गत 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी। एक युवा, प्रतिभाशाली और लोकप्रिय अभिनेता के यूँ दुनिया से रूठ कर चले जाने से लोगों को बेहद दुख पहुंचा और सुशांत के लिए उनकी हमदर्दी काफी बढ़ गई। जिसके बाद लोग उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से करने लगे।

ओटीटी रिलीज को लेकर हुआ विरोध

इसके बाद 25 जून को फिल्म के मेकर्स ने जब इसके डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की तो सुशांत के परिवार समेत आम लोगों ने भी इस पर आपत्ति जताई और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। सुशांत के परिवार ने कहा था कि, ‘हम फिल्म के निर्माताओं के फैसले का विरोध करते हैं। सिनेमा हॉल में रिलीज का अलग महत्व है। पता चलता है कि फिल्म कितने लोगों ने देखी? क्या रिकॉर्ड कायम किया? डिजिटल पर तो ये सब पता भी नहीं चलता है।’

संजना ने की अपील

डिजिटल प्रीमियर को लेकर फैंस का गुस्सा देखने के बाद फिल्म की एक्ट्रेस संजना सांघी ने इंस्टाग्राम पर एक वॉइस मैसेज शेयर करते हुए ऐसा नहीं करने की अपील की थी। संजना ने कहा था, ‘फिल्म की पूरी टीम ने ढाई साल तक अपना खूब पसीना बहाया है। बेशक फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज करने के लिए ही बनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो सका।’ संजना ने कहा, ‘फिल्म को लेकर स्क्रीन का आकार मत देखिए, इसके बजाय दिल के आकार को जितना चाहें बड़ा बना सकते हैं, जितना चाहें प्यार और गर्व से भर सकते हैं।’

बेसब्री से हो रहा ट्रेलर का इंतजार

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले सोमवार को ट्विटर पर #DilBecharaTrailer ट्रेंड कर रहा। सुशांत के फैन्स कह रहे हैं कि वे इसे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला और सबसे ज्यादा लाइक पाने वाला फ़िल्मी ट्रेलर बनाकर रहेंगे।


‘दिल बेचारा’ समेत 7 बड़ी फिल्में Disney Plus Hot Star पर रिलीज को तैयार, अक्षय और अजय देवगन की फ़िल्में भी शामिल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)