सुशांत सिंह राजपूत के वो 50 सपने जो रह गए अधूरे: महिलाओं को सेल्फ-डिफेंस से लेकर बच्चों को डांस सिखाने की थी हसरत

  • Follow Newsd Hindi On  
Bollywood actor sushant singh rajpoot postmortem report came death due to hanging

‘काय पो चे’, ‘एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘छिछोरे’ और ‘पीके’ जैसी कामयाब फिल्मों के साथ हिंदी फिल्म जगत में अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में उन्होंने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि सुशांत पिछले कुछ महीने से डिप्रेशन में थे।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से फिल्म इंडस्ट्री सन्न है। वहीं, सुशांत के प्रशंसक स्तबध और दुखी हैं। सुशांत अपनी जिंदगी में अभिनय के अलावा और भी कई काम करना चाहते थे। लेकिन दुर्भाग्य से अब वह हमारे बीच नहीं रहे और उनके ये सपने अधूरे रह गए। सुशांत सिंह राजपूत के इन सपनों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


VIDEO: 17 साल बाद जब बिहार के अपने पैतृक गांव आए थे सुशांत, ननिहाल जाकर कराया था मुंडन

दरअसल, पिछले साल सितंबर महीने में सुशांत सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपने इन सपनों का ज़िक्र किया था। उन्होंने अपनी इच्छाओं के बारे में खुलकर बात की थी। सुशांत ने इंस्टाग्राम पर अपने 50 सपनों की एक सूची साझा की थी, जिन्हें वह अपनी जिंदगी में कभी न कभी पूरा करने का अरमान दिल में संजोए थे। सुशांत के इस सपनों में हवाई जहाज उड़ाना सीखने से लेकर नेत्रहीनों को कम्प्यूटर कोडिंग सिखाना, 1000 पौधे लगाना, छह हफ्तों में सिक्स पैक एब्स बनाना और इस तरह की कई चीजें शामिल हैं।

34 वर्षीय इस अभिनेता के कुछ ऐसे भी सपने हैं जो मैटेरियलिस्टिक या भौतिकवादी हैं। मसलन, वह लग्जरी कार लैम्बोर्गिनी खरीदना चाहते हैं। उनकी योजना 1000 पौधों को लगाने की भी है। इसके अलावा महिलाओं को आत्मरक्षा (सेल्फ-डिफेंस) में प्रशिक्षित करने, योग सीखने, पॉलिनेशियन एस्ट्रोनॉमी को समझने, बच्चों को नृत्य सिखाने, एक चैंपियन के साथ शतरंज खेलने, गिटार सीखने की भी इच्छा जाहिर की थी। साथ ही, दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र सुशांत अपने कॉलेज के दिनों को फिर से जीना चाहते थे। चूंकि खेल में उनकी रुचि है इसलिए वह एक लेफ्ट हैंडेड क्रिकेट मैच खेलने की चाह रखते हैं।

उनकी पुरानी पोस्ट्स की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। कोई जीवन को लेकर उनकी सकारात्मकता तो कोई उनकी सुंदर लिखावट की तारीफ कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


पटना में हुआ जन्म, बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग, Physics में नेशनल ओलंपियाड विनर रहे थे सुशांत सिंह राजपूत

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)