VIDEO: 17 साल बाद जब बिहार के अपने पैतृक गांव आए थे सुशांत सिंह राजपूत, ननिहाल जाकर कराया था मुंडन

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: 17 साल बाद जब बिहार के अपने पैतृक गांव आए थे सुशांत सिंह राजपूत, ननिहाल जाकर कराया था मुंडन

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आज मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली है। सुशांत पिछले साल 13 मई को 17 वर्षों के बाद बिहार के पूर्णिया जिला स्थित अपने पैतृक गांव मलडीहा पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ चचेरे भाई और विधायक नीरज कुमार बबलू भी थे। अपनी इस बिहार यात्रा के दौरान सुशांत सिंह राजपूत अपने ननिहाल बौरने भी गए थे। यहां मां मनसा देवी के मंदिर में पहुंचकर उन्होंने अपना मुंडन संस्कार कराया था। अपने ननिहाल तक पहुंचने के लिए सुशांत सिंह राजपूत को नाव का सहारा लेना पड़ा था।

VIDEO: 17 साल बाद जब बिहार के अपने पैतृक गांव आए थे सुशांत सिंह राजपूत, ननिहाल जाकर कराया था मुंडन


सुशांत जब अपने गांव पहुंचे तो उनकी एक झलक पाने के लिए पूरा गांव उनके घर इकट्ठा हो गया था। उनकी एक झलक पाने को गांव के लोग बेताब हो गए थे। सुशांत न सिर्फ सबके साथ आत्मीयता से मिले, बल्कि हर किसी के साथ बारी-बारी से फोटो खिंचवाई। गांव के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग सुशांत से मिलने पहुंचे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने चचेरे भाई नीरज बबलू के आवास के सामने देर तक क्रिकेट का भी लुत्फ उठाया था। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से खूब बातचीत भी की थी। गांव आने पर खेत खलिहान के अलावा आम के बगीचा में भी गए थे। उन्होंने बचपन के दोस्तों के साथ फोटो खींचवाई थी। उन्हें आटोग्राफ भी दिया था। इसके बाद वह अपने ननिहाल खगड़िया रवाना हो गए। जहां उनका मुंडन संस्कार हुआ था।

कहा था-गांव के लिए जरूर कुछ करेंगे

इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने बताया था कि सीमांचल सहित पूरे बिहार के युवाओं के लिए उनके पास बेहतर प्लान है। गांव के लोग बताते हैं कि सुशांत ने हमसे वादा किया था कि मौका मिला तो गांव के लिए जरूर कुछ बड़ा काम करेंगे। उन्होंने सभी से यह आग्रह किया था कि गांव के युवाओं को आगे बढ़ाएं, वे हर कदम पर अपने साथियों का साथ देंगे। हमेशा गांव आते रहेंगे और लोगों से मिलेंगे।

VIDEO: 17 साल बाद जब बिहार के अपने पैतृक गांव आए थे सुशांत सिंह राजपूत, ननिहाल जाकर कराया था मुंडन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर पूर्णिया जिला के लोग स्तब्ध रह गए। अभी भी किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि पूर्णिया का हीरो अब नहीं रहा। लोग बताते हैं कि सुशांत जिस तरह लोगों से मिले थे, ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह फिल्म स्टार बन चुके हैं। संस्कार बिल्कुल नहीं भूला और हमेशा जमीन से जुड़ा रहा।

पटना में हुआ जन्म, बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग, Physics में नेशनल ओलंपियाड विनर रहे थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत ने पटना के राजीवनगर में रहकर पढ़ाई की थी। सुशांत ने अपने कॅरियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने सबसे पहले किस देश में है मेरा दिल नाम के धारावाहिक में काम किया था। लेकिन उनकी पहचान पवित्र रिश्ता से मिली। सुशांत ने काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, धोनी, केदारनाथ जैसी कई अच्छी फिल्मों में काम किया और कम उम्र में ही काफी शोहरत पायी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)