सुसाइड करने से 3 दिन पहले सुशांत ने नौकरों को तनख्वाह देते हुए कही थी ये बात, हाउस हेल्प ने खोले राज!

  • Follow Newsd Hindi On  
Supreme Court verdict on CBI probe into Rajput death today

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बीते रविवार यानी 14 जून को इस दुनिया से रुख़्सत हो गए। उन्होंने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी (Suicide) कर ली थी। इस बीच उनकी मौत से जुड़ी जांच भी जारी है। कई मीडियो रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुशांत के हाउस हेल्प ने आखिरी दिनों में अभिनेता की हालत के बारे में खुलासा किया है।

सुशांत ने आत्महत्या से पहले नौकरों का फाइनल पेमेंट किया था

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पुलिस पूछताछ का दौर जारी है। मुंबई पुलिस की पूछताछ में एक बड़ा खुलासा सामने आया है, जो वाकई में उनके चाहने वालों का दिल छू लेगा। घर पर काम करने वाले एक हाउस हेल्प ने पुलिस को बताया है कि सुशांत ने मौत से तीन दिन पहले उनके साथ काम करने वालों की फाइनल पेमेंट कर दी थी। साथ ही उन्होंने अपने कुछ उधार भी क्लियर कर दिए थे। उन्होंने नौकरों से कहा था कि वे अब आगे उन्हें पैसे नहीं दे पाएंगे। यह सुनकर वे थोड़ा निराश भी हुए थे।


2018 के बाद से सुशांत को नहीं मिली कोई फिल्म, लॉकडाउन के चलते आखिरी फिल्म की रिलीज भी लटकी

सुशांत के एक नौकर ने उस दौरान यह भी कहा, “सर आप ऐसा मत बोलिए, आपने हमारा हमेशा ध्यान रखा है, हम लोग कुछ न कुछ कर लेंगे।” एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाउस हेल्प ने खुलासा किया कि सुशांत बीते 10 दिनों से काफी अपसेट थे। वहीं 3 दिनों से वो बिल्कुल ठीक नहीं थे, वो किसी से बात भी नहीं कर रहे थे।

सुशांत की मौत का तमाशा बनाने के लिए मीडिया के साथ ट्रोलर्स पर भड़कीं कृति सेनन, जमकर लगाई लताड़

वहीं सुशांत के एक मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि मौत से तीन दिन पहले ही उसको पैसे दे दिए थे। सुशांत के मैनेजर द्वारा पुलिस को दिए बयान में बताया है कि सुशांत पहले से ही उदास (परेशान) थे और दिशा की मृत्यु ने इसे बढ़ा दिया। सूत्रों के अनुसार, सुशांत के पास ज्यादा कुछ प्रोजेक्ट्स बचे नहीं थे। सूत्र बताते है कि सुशांत को एक प्रोजेक्ट करीब 14 करोड़ रुपये मिलने वाले थे। एक वेब सीरीज को लेकर वो भी सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन के जरिये, लेकिन दिशा ने 8 जून को बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली थी।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कंगना रनौत बोलीं- यह सुसाइड नहीं, प्लान्ड मर्डर है

पुलिस को इतना पता चला है कि दिशा व सुशांत की आखिरी बातचीत 2 बार व्हाट्सअप के जरिये मार्च महीने में हुई थी। पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सुशांत ने तकरीबन डेढ़ महीने से दवा लेनी डिप्रेशन की बंद कर दी थी, क्योंकि वो इस दौरान अच्छा अनुभव कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में शुरुआती जानकारी डॉक्टर से ली है, जो सुशांत का इलाज कर रहे थे।


“ड्रीम प्रोजेक्ट 151”

सुशांत के नौकर ने पुलिस को बताया है कि वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर बहुत आशान्वित थे। कभी-कभी वह बहुत दुखी महसूस करते थे कि वह बच्चों को नासा भेज पाने का सपना पूरा कर पाने में सफल नहीं रहे थे। सुशांत सिंह राजपूत बच्चों को नासा भेजना चाहते थे। साथ ही सुशांत का सपना था कि वो अपने “प्रोजेक्ट 151” के तहत महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट मैच खेलें और जहाज उड़ाएं।

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर मुकेश भट्ट का चौंकाने वाला खुलासा, बोले- अंदेशा था परवीन बॉबी की राह पर हैं

बता दें कि फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है, इसी के चलते उनका फोन, लैपटॉप फॉरेंसिक के लिए भेज दिया गया है। बुधवार को पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबरा का भी बयान सात घंटे तक दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक, मुकेश ने पुलिस को बताया कि सुशांत कभी उनसे निजी बातें शेयर नहीं करते थे। ना कभी इस बात का उन्हें एहसास हुआ कि सुशांत किसी डिप्रेशन में हैं।

सुशांत के घर से बरामद हुईं 5 डायरी

डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के मुताबिक, इस मामले में अब तक 10 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। सुशांत की फ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बुधवार को समन दिया गया था। सूत्रों की मानें तो अभी तक की जांच में इंडस्ट्री की गुटबाजी को लेकर सुशांत के किसी करीबी ने कोई बयान नहीं दिया है। वहीं, सुशांत के घर की छानबीन से पता चला है कि उन्हें पढ़ने का बेहद शौक था। खासकर फिजिक्स में ज्यादा दिलचस्पी थी। उनके घरों से 5 डायरी मिली हैं। इसमें वह किताबों में पढ़े गए अहम कोट को लिखा करते थे।


सुशांत के वो 50 सपने जो रह गए अधूरे: महिलाओं को सेल्फ-डिफेंस, बच्चों को डांस सिखाने की थी हसरत

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)