बिहार: सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज, सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बिहार के मुजफ्फरपुर में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सदर थाना के पताही निवासी कुंदन कुमार ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ याचिका दर्ज की है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 24 जून की तारीख तय की है।

सुशांत के डिप्रेशन का इलाज कर रहे डॉक्टर ने किया खुलासा, अंकिता लोखंडे को लेकर कही ये बात

शिकायतकर्ता कुंदन ने आरोप लगाया कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने साजिश के तहत सुशांत को अपने प्रेमजाल में फंसाया। जब सुशांत उसके ऊपर भरोसा करने लगे तो अभिनेत्री उनका आर्थिक व मानसिक शोषण करने लगी। सुशांत की मदद से ही रिया को फिल्मी करियर में कामयाबी मिलने लगी। मकसद पूरा होने पर वह सुशांत से किनारा करने लगी और उसने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया। शिकायत में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती के व्यवहार से सदमा लगने पर अभिनेता ने मुंबई स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली।


कैसे थे सुशांत सिंह राजपूत के आर्थिक हालात, महीने का इतना करते थे खर्च, मैनेजर ने किया खुलासा

बता दें कि इससे पहले भी मुजफ्फरपुर में सलमान खान, करण जौहर और एकता कपूर समेत बॉलीवुड की आठ नामचीन हस्तियों पर परिवाद दर्ज कराया गया था। इसमें कहा गया था कि बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स ने सुशांत सिंह राजपूत का बहिष्कार किया हुआ था और उन्हें जानबूझकर फिल्मों में काम नहीं दिया जा रहा था।

सितंबर 2019 से डिप्रेशन में थे सुशांत

बता दें कि पिछले रविवार (14 जून) को सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी। मुंबई पुलिस सुशांत के सुसाइड मामले की जांच कर रही है और उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। इसी सिलसिले में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया ने पुलिस को बयान दिया है कि दोनों जल्द ही एक घर लेने वाले थे और साल 2020 के आखिरी तक दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले थे।

सुशांत की आखिरी फिल्म की अभिनेत्री हुईं भावुक, एक्टर को याद करते हुए कहा- झूठ बोल रहे हैं लोग

रिया ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2019 में ‘दिल बेचारा’ फिल्म पूरी करने के बाद से सुशांत को डिप्रेशन होने के संकेत मिलने लगे थे। शुरुआत में सुशांत ने उसे नजरअंदाज करना शुरू किया, लेकिन धीरे धीरे तकलीफ बढ़ने लगी। रिया के अनुसार, वह खुद सुशांत को डॉक्टर के पास ले गई और सुशांत का इलाज शुरु कराया। रिया के मुताबिक सुशांत दवाइयां ठीक से नहीं ले रहे थे। कभी कभी सुशांत एकदम से चुप रहते तो कभी कभी उनका अलग ही मूड रहता था। रिया ने बताया कि जब तक वह सुशांत के पास रहीं तब तक उन्होंने उनका खूब ख्याल रखा लेकिन एक समय के बाद सुशांत ने खुद अकेले रहने की बात की और उन्हें घर भेज दिया।


रिया के साथ फिल्म करने के लिए उत्साहित थे सुशांत

रिया ने बताया कि वो दोनों रूमी जाफरी के निर्देशन में एक फिल्म करने वाले थे जिसे वासू भगनानी प्रोड्यूस करने वाले थे। फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग लटक गई। सुशांत अपने फ्यूचर प्राजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित थे उसपर काम कर रहे थे। रिया उनके प्रोजेक्ट में भी उनकी मदद कर रही थी।


बिहार: सलमान खान समेत 8 पर मुकदमा, सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

चिराग पासवान ने की सुशांत सिंह आत्महत्या मामले के जांच की मांग, सीएम से दोषियों को सजा दिलाने की अपील

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)