पटना में हुआ जन्म, बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग, Physics में नेशनल ओलंपियाड विनर रहे थे सुशांत सिंह राजपूत

  • Follow Newsd Hindi On  
Supreme court dismisses plea seeking CBI enquiry into Sushant Singh Rajput’s death

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) कर ली है। रविवार को उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर फांसी लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 6 महीने से वह डिप्रेशन (अवसाद) के शिकार थे और उनका इलाज चल रहा था। टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्ता’ में काम कर चुके राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस सीरियल की बदौलत काफी लोकप्रियता मिली थी। छोटे पर्दे से निकलकर सुशांत ने बॉलीवुड में अपने अभिनय का सिक्का जमाया। आइये जानते हैं उनके बारे में…

पटना में हुआ जन्म, दिल्ली से की इंजीनियरिंग

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ। हालाँकि, उनका परिवार साल 2000 के शुरूआती समय में दिल्ली में बस गया। की शुरूआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज माॅडल स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिल इंजीनियरिंग में एडमिशन भी लिया, मगर बीच में ही पढ़ाई छोड़कर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ओर रुख किया। उनके पिता सरकारी अधिकारी थे। सुशांत की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।


ऐसा रहा करियर (Sushant Singh Rajput Career)

सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है। वहीं पर उनको सबसे पहले एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया और उन्हें सीरियल में काम मिल गया। सुशांत के करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से हुई। इसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, MS Dhoni और PK जैसी सुपरहिट फिल्मों में आए थे नज़र

जी टीवी पर आने वाले शो ‘पवित्र रिश्ता’ से उनके करियर को अलग मुकाम मिला। इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया।

सुशांत की सुपरहिट फिल्में (Supehit FIlms of Sushant Singh Rajput) –

काय पो चे
शुद्ध देसी रोमांस
एमएस धोनी: ए अनटोल्ड स्टोरी
डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी
पीके
केदारनाथ
छिछोरे


सुशांत से जुड़े कुछ तथ्य जो शायद ही आप जानते होगें (Interesting Facts about Sushant Singh Rajput)

1. सुशांत पढ़ाई में काफी मेधावी थे। इस वजह से वे कई परीक्षाओं में बैठे और सफल हुए। लेकिन फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने मुंबई का रूख किया।

2. सुशांत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रहे हैं। सुशांत ने 2006 के काॅमनवेल्थ खेलों में भी परफाॅर्म किया था। इसके बाद 51वें फिल्मफेयर अवार्डस में भी वे बैकग्राउंड डासंर के तौर पर काम कर चुके हैं।

3. मुंबई आने के बाद उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ भी परफाॅर्म किया जिसको मशहूर कोरियोग्राफर ऐश्ले लोबो ने प्रशिक्षित किया था। इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन किया और शायद यही वजह है कि वे एक सफल अभिनेता बनने में सफल हुए।

4. उन्होंने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अलन अमीन से मार्शल आर्ट्स के गुर भी सीखे।

5. मशहूर टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में निभाए गए अपने किरदार मानव देशमुख से वे घर-घर की पसंद बन गए।

6. अपनी पहली ही फिल्म से सबकी नजर में अपनी जगह बनाने वाले सुशांत का भी जीवन आसान नहीं रहा है। मां-बाप की इच्छा के विपरीत उन्होंने फिल्मों को अपना करियर चुना।

7. अपनी लव लाइफ को लेकर भी अखबारों और टी.वी. की सुर्खियों में रहे। वे अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ काफी लंबे वक्त तक रिलेशन में रहे। हालाँकि बाद में उनका ब्रेक अप हो गया था।

8. फिल्म ‘काय पे चे’ में निभाए गए अपने किरदार की प्रेरणा उन्हें अपनी बहन मीतू सिंह से मिली थी। चेतन भगत की किताब ‘The 3 Mistakes of My Life’ पर बनी इस फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ हुई।

9. उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने भारतीय किक्रेटर एम एस धोनी पर बनी बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया है।

10. इसके अलावा वह राजू हिरानी की सुपरहिट फिल्म ‘पीके’ में भी नज़र आए थे। छिछोरे उनकी आखिरी फिल्म रही।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)