सुशांत सिंह राजपूत केस: बिहार सरकार ने की मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश

  • Follow Newsd Hindi On  
Supreme Court verdict on CBI probe into Rajput death today

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में बिहार सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की है। दरअसल, मंगलवार सुबह सुशांत के पिता केके सिंह ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बात करके मामले की सीबीआई जांच (CBI) कराने की मांग की थी।

इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मेरी बात हुई। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की। उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार, सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। आज शाम तक कागजी कार्यवाही पूरी हो जाएगी। पिता के कहने के बाद ही सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते हैं। आज ही सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेज देंगे। जब एफआईआर दर्ज हुई तो बिहार पुलिस ने उसकी जांच के लिए टीम भेजी। हम सब कोशिश कर रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र से सहयोग नहीं मिल रहा है। महाराष्ट्र सरकार, पुलिस को सूचना दी गई थी। तब वहां बिहार पुलिस पहुंची थी लेकिन एक आईपीएस अधिकारी को क्वारंटीन कर दिया गया। ये ठीक व्यवहार नहीं है, फिर भी बिहार पुलिस लगातार जांच में लगी हुई थी।’


बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की मांग

वहीं, थोड़ी देर बाद बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, ‘बिहार सरकार ने सिफारिश की है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच का जिम्मा संभाले।’

बिहार के कई नेताओं ने की CBI जांच की मांग

बता दें कि सुशांत की मौत के बाद से ही मामले की सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी। वहीं बिहार विधानसभा में भी भाजपा सहित कई विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग का मुद्दा उठाया था। इसका नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने समर्थन किया था। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया।

बिहार और मुंबई पुलिस के बीच बढ़ी तनातनी

इधर, सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तनातनी बढ़ गई है। मंगलवार को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई के अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं। हमारे चार अधिकारी मुंबई में छिप गए हैं। उनकी मंशा साफ नहीं है।


डीजीपी पांडेय ने कहा, ‘उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी को जबरन क्वारंटीन कर दिया। यदि महाराष्ट्र सरकार को अपनी पुलिस पर गर्व है, तो हमें बताएं कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के 50 दिनों के बाद उन्होंने क्या किया है। मुंबई ने हमारे साथ सभी संचार माध्यम बंद कर दिए हैं। यह इस बात का इशारा है कि कुछ गलत है।’

उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो बिहार पुलिस दूसरा रास्ता अपनाएगी। वह अपने अफसरों को वापस बुलाएंगे और फिर अपने वकील से बात करेंगे। डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस हमें लिखित में दे कि वह हमें जांच में सहयोग नहीं करेंगे, हमें मांगे गए जांच से संबंधित कागज नहीं देंगे तो हम अपने अफसरों को आज ही वापस बुला लेंगे।


क्वारंटीन के नाम पर आईपीएस अधिकारी को हाउस अरेस्ट किया गया : बिहार डीजीपी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)