सुषमा स्वराज के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, कहा- वह एक बेहतरीन नेता, शानदार वक्ता और असाधारण सांसद थीं

  • Follow Newsd Hindi On  
सुषमा स्वराज के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, कहा- वह एक बेहतरीन नेता, शानदार वक्ता और असाधारण सांसद थीं

नई दिल्ली | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वह एक बेहतरीन नेता, महान वक्ता थीं जिनकी दोस्ती पार्टी लाइन से आगे की थी।

सुषमा का मंगलवार रात को एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 साल की थीं।


राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “सुषमा स्वराज जी की मौत की खबर सुनकर मैं काफी हैरान हूं। वह एक बेहतरीन नेता, शानदार वक्ता और असाधारण सांसद थीं। उनकी दोस्ती पार्टी लाइन से परे थी। इस दुख की घड़ी में मेरी सहानुभूति उनके परिवार के साथ है।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोहरा ने भी सुषमा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

कांग्रेस के सीनियर नेता शशी थरूर ने भी पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

थरूर ने लिखा, “इस खबर से दुखी और हैरान हूं। मैंने सुषमा जी को अंतिम बार प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में दो महीने पहले देखा था। वह हिंदी की बेहतरीन वक्ता थीं। वह लोगों में काफी लोकप्रिया नेता थीं। मैं उनके साथ विदेश मामलों की समिति में था और मुझे इस पर गर्व है।”


दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री, देश की दूसरी महिला विदेश मंत्री…ऐसा रहा सुषमा स्वराज का सियासी सफर

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)