सुषमा स्वराज रविवार को मालदीव दौरे पर जाएंगी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवार को दो दिवसीय दौरे के लिए मालदीव जाएंगी। उनके दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत करना है। इस दौरान सुषमा स्वराज अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद से द्विपक्षीय वार्ता करेंगी और रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी व वित्त मंत्री इब्राहिम अमीर से प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मंत्री द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलूओं की समीक्षा करेंगे और भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे।”


बयान के अनुसार, सुषमा स्वराज मंत्री शाहिद के निमंत्रण पर मालदीव जा रही हैं। उनके साथ विदेश सचिव विजय गोखले और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी दौरे पर उनके साथ जाएंगे।

सुषमा स्वराज रविवार को वहां पहुंचने के बाद स्पीकर ऑफ पार्लियामेंट कासिम इब्राहिम से मुलाकात करेंगी और अगले दिन सोमवार को राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात करेंगी।

बयान के अनुसार, “भारत मालदीव के साथ अपने संबंधों को काफी महत्व देता है, जोकि विश्वास, पारदर्शिता, आपसी समझौते और संवदेशीलता द्वारा संचालित है। यह दौरा भारत और मालदीव के निकट और दोस्ताना संबंध को और मजबूत करेगा।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)