स्वदेशी वैक्सीनों पर बंद हो दुष्प्रचार का खेल : डॉ़ संजय जायसवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 4 जनवरी (आईएएनएस)। कोरोना वैक्सीन के खिलाफ की जा रही बयानबाजी को निराधार और मनगढ़ंत बताते हुए भाजपा बिहार इकाई के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने सोमवार को कहा कि देश में कुछ विपक्षी दलों और अराजक तत्वों ने देशहित के सभी कामों का विरोध करने की नीति सी बना ली है। उन्होंने स्वदेशी वैक्सीनों पर दुष्प्रचार बंद करने की नसीहत देते हुए कहा कि प्लस पोलियो अभियान के समय भी इस तरह के कुछ तत्व सक्रिय थे।

डॉ़ जायसवाल ने यहां कहा कि देश में कुछ विपक्षी दलों और अराजक तत्वों ने देशहित के सभी कामों का विरोध करने की नीति सी बना ली है। उन्होंने कहा कि जिस कोरोना वैक्सीन के स्वदेशी निर्माण पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है, यह लोग अब उसकी खिलाफत भी करने लगे हैं।


भाजपा नेता ने कहा, दरअसल स्वदेशी वैक्सीनों का विरोध सिर्फ बहाना है, हकीकत में इन्हें यह बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है कि इनके लाख विरोध के बावजूद मेक इन इंडिया अभियान सफल कैसे हो रहा है। यही वजह है कि यह तत्व कोरोना वैक्सीन के खिलाफ ऊटपटांग बयानबाजी कर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

डॉ. जायसवाल ने याद दिलाते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान के समय भी इस तरह के कुछ तत्व सक्रिय थे। पोलियो वैक्सीन दिए जाने के दौरान भी विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन लोगों ने टीका लगवाया और आज भारत पोलियो से मुक्त हो चुका है।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार सिर्फ विदेशी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। जो लोग अपने शासनकाल में स्वदेशी उद्यमों को सशक्त करने का सोच भी नहीं पाए थे, वही लोग देश के वैज्ञानिकों की मेहनत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।


–आईएएनएस

एमएनपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)