सविता और रजनी ने काफी मदद की : बिचु देवी

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 23 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर बिचु देवी खरीबाम का कहना है कि उनके खेल को लेकर टीम की अन्य गोलकीपर सविता पुनिया और रजनी एतिमारपु ने उनकी काफी सहायता की है।

बिचु देवी 2018 में हुए यूथ ओलपिक में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। इसके अलावा उन्हें उसी साल चार देशों के जूनियर महिला टूर्नामेंट में गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।


बिचु देवी ने कहा, सविता दीदी और रजनी दीदी ने मेरी काफी मदद की है। मैंने इन्हें अपनी दिक्कत के बारे में बताया और इन दोनों ने इसे दूर किया। सविता और रजनी ने मुझे दोस्त की तरह देखा और हमेशा मुझे प्यार दिया। मैं इन दोनों का बहुत सम्मान करती हूं।

उन्होंने कहा, मैं ओलंपिक के बारे में सोचकर काफी उत्साहित हूं, क्योंकि यह बड़ा टूर्नामेंट है। मुझे काफी मेहनत करनी है। मैं अपने सीनियर और कोचों के बताए गए सलाह को मानने की कोशिश करती हूं।

— आईएएनएस


एसकेबी-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)