BJP नेता स्वपन दासगुप्ता के बेटे पर लगे छेड़खानी के आरोप, कॉलेज की पूर्व छात्राओं ने फेसबुक पर डाले पोस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP नेता स्वपन दासगुप्ता के बेटे पर लगे छेड़खानी के आरोप, कॉलेज की पूर्व छात्राओं ने फेसबुक पर डाले पोस्ट

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता के बेटे पर छेड़खानी और यौन शोषण के आरोप लगे हैं। द क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वपन के बेटे सौम्य सृजन दासगुप्ता पर कम से कम तीन महिलाओं ने उन पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज की एक छात्रा अनन्या (बदला हुआ नाम) ने कॉलेज के पूर्व छात्रों के लिए बनाए गए दो फेसबुक ग्रुप में सौम्य सृजन दासगुप्ता के ऊपर आरोप लगाते हुए पोस्ट डाले। बता दें कि सौम्य दासगुप्ता 2009 से 2011 के बीच सेंट स्टीफन्स में इतिहास (ऑनर्स) के छात्र थे। फिलहाल वह सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं।

अनन्या ने स्टीफन्सियन और लाल सितारा नामक दोनों फेसबुक ग्रुप पर लिखे अपने पोस्ट में लिखा है कि स्वपन दासगुप्ता का बेटा सौम्य दासगुप्ता सीरियल मोलस्टर है। उसने कॉलेज में फर्स्ट ईयर के दौरान मेरे साथ छेड़खानी की थी। जब मैंने इंस्टाग्राम पर इसका जिक्र किया तो पता चला कि मैं सौम्य की छेड़खानी की शिकार हुई पांच महिलाओं में से एक हूं। वह इससे इनकार कर बच निकला है। कई महिलाओं को सदमे में डाल कर वह चाहता था कि बात आगे न बढ़े।


अनन्या ने आगे लिखा है, “सौम्य ने मुझे फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया। उसने साल 2017 में भी छेड़खानी की थी। कॉलेज के बाद भी उसकी हरकतें जारी रहीं। सुप्रीम कोर्ट में वकील के तौर पर काम करने के दौरान भी उसकी यह आदत गई नहीं। किसी को अब उसे इसके लिए जिम्मेदार ठहराने की जरूरत है। उसे बच कर निकलने न दिया जाए क्योंकि अब उसके पास ज्यादा ताकत है।”

‘द क्विंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, लाल सितारा ग्रुप से इस महिला का यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया। जिसके बाद ग्रुप के एडमिन से जवाब मांगा गया लेकिन अब तक इस पर कोई सफाई नहीं आई है। इस महिला के पोस्ट के बाद दो और महिलाओं ने सौम्य दासगुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोला है। छेड़खानी की शिकार एक और महिला ने स्टीफन्सियन पर पहली महिला का पोस्ट शेयर किया- ‘’मैं अनन्या के साथ खड़ी हूं। छेड़खानी की शिकार पांच महिलाओं में मैं भी एक हूं। सौम्य दासगुप्ता ने 2017 में लंदन में मेरे साथ छेड़खानी की और जबरदस्ती मेरे साथ सेक्स करने की कोशिश की।”

एक और महिला ने अनन्या का समर्थन करते हुए लिखा, “सेंट स्टीफन्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर के दौरान एक दिन जब मैं एक दोस्त के घर सो रही थी तो सौम्य ने मेरे साथ छेड़खानी की।”


द क्विंट के मुताबिक इस मामले में सौम्य दासगुप्ता ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


मोदी सरकार में शामिल हो सकते हैं कामत, दासगुप्ता

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)