सुषमा स्वराज के पति ने किया ट्वीट – सुबह उठकर देखा तो मेरी पत्नी चौकीदार बन गई है!

  • Follow Newsd Hindi On  
सुषमा स्वराज के पति ने किया ट्वीट - सुबह उठकर देखा तो मेरी पत्नी चौकीदार बन गईं हैं!

पीएम मोदी के ”मैं भी चौकीदार” कैंपेन में शामिल होने और उनका साथ देने के लिए बीजेपी के तमाम नेता ट्विटर पर अपने नामों के आगे ‘चौकीदार’ लिख रहे हैं। अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी अपने नाम के आगे ट्विटर पर ‘चौकीदार’ लगा लिया है। अब इसे लेकर उनके पति स्वराज कौशल ने एक बड़ा ही दिलचस्प ट्वीट किया है। स्वराज कौशल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मैं आज सुबह उठा और देखा मेरी पत्नी चौकीदार बन गईं हैं”।


गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार ‘चौकीदार’ के सहारे चुनाव जीतने की फिराक में है। एक तरफ कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगा रहे हैं, तो वहीं बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए ‘मै भी चौकीदार’ कैंपेन चला दिया है। प्रधानमंत्री के इस कैंपेन की शुरुआत करते ही कई बीजेपी नेताओं ने ट्वीटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया। इस कड़ी में सुषमा स्वराज ने देर शाम तक अपने नाम के आगे चौकीदार नहीं लगाया था जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनपर तंज कसा था।

क्या कहा राहुल ने ट्वीट में, जो सुषमा स्वराज बन गईं चौकीदार

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “आप कोशिश करते रहिए मोदी जी लेकिन सच को कुचला नहीं जा सकता। हर भारतीय यही कह रहा है”। उन्होंने आगे लिखा, “सुषमा जी पर अपने ट्विटर हैंडल में चौकीदार लगाने के लिए दबाव डालिए। यह बहुत खराब लग रहा है”।

आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम के तहत कई बड़े बीजेपी के नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है। विपक्ष के लगातार तंज कसने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी कल देर शाम अपने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है।



राहुल ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर नाम के आगे ‘चौकीदार’ जोड़ा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)