ताहिर हुसैन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा के समय हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।

एक उच्च पदस्थ पुलिस सूत्र ने बुधवार को बताया कि नया मामला खजूरी खास पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। दिल्ली हिंसा के दौरान गोली से घायल हुए शिकायतकर्ता ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि उस पर गोलियां चलाने वाले दंगाइयों में हुसैन भी शामिल था।


हालांकि, पूर्वोत्तर जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या और संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार से इस संबंध में आईएएनएस ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। साथ ही, अभी तक शिकायत के बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)