टाइम्स स्क्वायर के ऊपर हाईवायर स्टंट करेंगे निक वैलेंडा

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयार्क, 22 जून (आईएएनएस)| एरियलिस्ट निक वालेंडा और उनकी बहन लिजाना टाइम्स स्क्वायर के 25 मंजिल ऊपर 1,300 फीट केबल पर बिना सुरक्षा जाल के चलेंगे। रविवार को आयोजित होने वाले खतरनाक हाईवायर स्टंट को सोमवार को डिस्कवरी चैनल पर भारत में प्रसारित किया जाएगा।

यह स्टंट 1,300 फीट ऊंचाई पर प्रसिद्ध 1 टाइम्स स्क्वायर और 2 टाइम्स स्क्वायर के बीच 25 मंजिला ऊंची जगह पर होगा।


निक और लिजाना वायर के विपरीत छोर से चलने की शुरुआत करते हुए टाइम्स स्क्वायर के बीच में एक दूसरे से मिलेंगे और आगे बढ़ते हुए अपने स्टंट को पूरा करेंगे। 2017 के दुर्घटना के बाद लिजाना का यह पहला हाई स्टंट है, तब चार लोगों के साथ 30 फीट ऊंचाई पर रोप स्टंट करते हुए वह नीचे गिर गई थी।

निक ने बयान में कहा, “1928 में अमेरिका के सिटी ऑफ ड्रिम्स में पहली बार मेरे परिवार ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में प्रदर्शन किया था और 23 जून को मुझे उस प्रदर्शन की याद में अपनी जिंदगी के सपने को पूरा करने का अवसर मिल रहा है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)