ताज नगरी में 12,000 चिकित्सक करेंगे स्वास्थ्य-चर्चा

  • Follow Newsd Hindi On  

 आगरा, 5 जनवरी (आईएएनएस)| ताज नगरी में सोमवार से चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें समूचे भारत और अन्य 50 देशों से 12,000 से ज्यादा चिकित्सक जुटेंगे।

  वे चिकित्सा जगत में नई चुनौतियों, रणनीतियों व आयुष पर चर्चा करेंगे। एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन्स के संगठन सचिव पी.एम. महेश्वरी ने आईएएनएस को बताया कि चिकित्सक सम्मेलन एपिकॉन-2020 चिकित्सा जगत का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जिसमें हजारों चिकित्सा परामर्शी रोगों के बढ़ते दायरे और उनके निदान के नए उपायों पर व्याख्यान देंगे।


चिकित्सक सम्मेलन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना करेंगे।

आयोजन स्थल को सजाने-संवारने में 500 से ज्यादा शिल्पकार लगे हुए हैं। मुगल वास्तुशिल्प का वैभव और ब्रज संस्कृति के आध्यामिक छटा प्रदर्शित करने के लिए वे यहां कई दिनों से काम में जुटे हुए हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)