तालिबान ने 6 अफगानिस्तानी पत्रकारों को छोड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के एक राजमार्ग से दो दिन पहले तालिबान ने जिन छह पत्रकारों का अपहरण किया था, उन्हें अब आतंकी संगठन ने छोड़ दिया है। एफे न्यूज ने पक्तिका प्रांत के पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा, “तालिबान के लड़ाकों ने अपहरण किए गए पत्रकारों को आज (रविवार को) सुबह 9 बजे रिहा कर दिया।”

उन्होंने कहा कि तालिबान ने पत्रकारों को यह आरोप लगाते हुए अगवा किया कि वह अफगानिस्तान की सरकार के साथ काम कर रहे हैं।


पक्तिका प्रांत में अलग-अलग मीडिया आउटलेट्स के लिए काम करने वाले पत्रकार पड़ोसी पखरिया प्रांत में एक कार्यशाला में भाग लेने जा रहे थे। उन्हें राजमार्ग से अगवा कर लिया गया था।

प्रवक्ता ने आगे कहा, “सभी पत्रकार पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं और अब पक्तिका प्रांत में स्थित अपने घरों के लिए वापस जा रहे हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)