तालिबान ने ईद के दौरान 3 दिवसीय युद्धविराम की घोषणा की

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 24 मई (आईएएनएस)। तालिबान ने रविवार से शुरू ईद-उल-फितर के दौरान अफगान सरकार के साथ तीन दिवसीय युद्ध विराम की घोषणा की है, जिसकी पुष्टि आतंकवादी समूह के एक प्रवक्ता ने की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, “हमारे देशवासी अपने ईद के त्योहार को आसानी से मना सकें, इसलिए अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात (बहिष्कृत तालिबान शासन का नाम) का नेतृत्व सभी मुजाहिदीन को हमारे देशवासियों की सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी के उपाय अपनाने और कहीं भी दुश्मन पर हमला नहीं करने का आदेश देता है लेकिन अगर किसी भी स्थान पर दुश्मन की ओर से हमला होता है, तो बचाव में कार्रवाई की जाएगी।”


प्रवक्ता ने लड़ाकों से सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में न जाने का भी आग्रह किया।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने घोषणा का स्वागत किया है।

गनी ने ट्वीट कर कहा, “मैं तालिबान द्वारा युद्धविराम की घोषणा का स्वागत करता हूं। अफगान सरकार शांति की पेशकश करती है।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)