तालिबान ने घात लगाकर मारे 9 अफगानी सुरक्षाकर्मी

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 21 सितंबर (आईएएनएस)। तालिबान ने अफगानिस्तान के तखर प्रांत में घात लगाकर 6 अफगानी सैनिकों और 3 पुलिस अधिकारियों को मार डाला। हमले में 4 लोग घायल भी हुए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “आतंकवादियों ने रविवार की आधी रात को दश्त-ए-काला जिले के नवाबाद इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया। उन्होंने सुरक्षा बलों की मोटरसाइकिल पर हमला करने के लिए घात लगाकर रखी थी। इसके बाद सड़क पर संघर्ष हुआ, जिसमें कई लोग हताहत हो गए।”


काबुल से 245 किमी उत्तर में सुरक्षा चौकी में हुई झड़पों के बारे में और विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाया है।

प्रवक्ता ने कहा कि लड़ाई के दौरान कई आतंकवादी भी मारे गए और कई घायल हुए।

तालिबान ने अब तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।


एक तरफ देश में हिंसा जारी है, जबकि अफगानिस्तान के सरकारी प्रतिनिधिमंडल और तालिबान प्रतिनिधियों के बीच कतर की राजधानी दोहा में शांति वार्ता आयोजित की जा रही है।

बता दें कि सप्ताहांत पर देश भर में 130 से अधिक लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)