घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ने के बाद पहली बार Taapsee Pannu ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

  • Follow Newsd Hindi On  
तापसी पन्नू ने ट्रोल्स को बताया 'एंटरटेनिंग', दिए ऐसे जवाब

नई दिल्ली:  बुधवार को अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के घर पर आयकर विभाग की रेड के बाद उनकी मुश्किले बढ़ गई हैं। आए दिन इस खबर पर कोई ना कोई नया अपटेड आता ही रहता है। अब इस पर तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का रिएक्शन आया है। उन्होंने रेट के बाद पहली बार ट्वीट करके अपनी चुप्पी तोड़ी है।

उन्होंने कई ट्वीट कर अपनी भड़ास निकली है।


तापसी ने अपने ट्वीट में आरोपों का जिक्र किया है, जो उन पर लगाए गए हैं। साथ ही मजाक भी किया है। अभिनेत्री ने कहा कि पेरिस में उनके नाम पर कोई बंगला नहीं है। 5 करोड़ के भुगतान की कोई रसीद नहीं है। साथ ही ये भी कहा कि 2013 में उनकी संपत्ति पर कोई छापा नहीं पड़ा था।

 

बता दें कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, उनके सहयोगियों और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के परिसरों पर आयकर विभाग के छापे एवं तलाशी के दौरान जांच एजेंसी को करोड़ों रुपये के हेरफेर का पता चला है। गौरतलब है कि अनुराग कश्यप और उनके सहयोगियों ने मिलकर फैंटम फिल्म्स के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला था जो अब बंद हो चुका है। आयकर विभाग ने दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में फैंटम फिल्म्स से जुड़े 28 ठिकानों पर रेड मारी। इसके अलावा, अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल, मधु मेंटेना और टैलेंट मैनेजमैंट कंपनी क्वान के कुछ अधिकारियों और एक अन्य टैलेंट मैंनेजमेंट कंपनी के परिसरों पर भी छापेमारी की।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)